Pune Crime News | केस वापस नहीं लेने पर दामाद ने सास पर किया चाकू से हमला, नायगांव की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – भरण पोषण और बेटी की कस्टडी के लिए कोर्ट में चल रहा केस सास द्वारा पीछे नहीं लेने का गुस्सा मन में रखकर दामाद के सास पर चाकू से हमला करने की घटना हवेली तालुका के नायगांव में हुई है. यह घटना बुधवार 13 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे नायगांव में हुई है. इस मामले में लोणी कालभोर पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना में अलका विठ्ठल गवली (उम्र 50, नि . आदर्श कॉलोनी, नायगांव , ता. हवेली) गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इस मामले में रुपाली संग्राम शिंदे (उम्र28, फ़िलहाल नि. आदर्श कॉलोनी, नायगांव , ता. हवेली, मूल नि . शिंदे बस्ती, रेलवे लाइन के पास, मोडनिंब ता. माढा, जि. सोलापुर) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने संग्राम बलवंत शिंदे (उम्र-38,नि. शिंदे बस्ती, मोडनिंब, ता. माढा, जि. सोलापुर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 324, 504 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रुपाली शिंदे अपनी मां अलका गवली के साथ नायगांव में रहती है. रुपाली का भरण पोषण व बेटी की कस्टडी पाने के लिए कोर्ट में केस चल रहा है. आरोपी संग्राम शिंदे बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे नायगांव स्थित ससुराल आया. उसने रुपाली से केस वापस लेने के लिए कहा. इस पर शिकायतकर्ता रुपाली ने कहा कि जो कुछ भी होगा वह कोर्ट में होगा.

इस बात से चिढ़े संग्राम ने टिफिन की थैली से लेकर आया धारदार चाकू बाहर निकाला और कहा तुम्हे जिंदा नहीं छोडूंगा. यह कहते हुए शिकायतकर्ता की तरफ लपका. इस दौरान रुपाली की मां अलका गवली बीच में आ गई.

इस पर संग्राम ने कहा कि ‘तुम्हारी वजह से सब हो रहा है, तुम केस खत्म नहीं होने दे रही हो. तुम्हे ही खत्म करता हूं. अलका गवली के पेट में दो से तीन बार चाकू मारा. और उसके दाएं हाथ पर चाकू से हमला किया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक क्राइम अमोल घोडके कर रहे है.

You might also like
Leave a comment