Muslim Satyashodhak Mandal On PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी का मुस्लिमों को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण व खेदजनक, मुस्लिम सत्यशोधक मंडल ने व्यक्त की तीव्र नाराजगी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Muslim Satyashodhak Mandal On PM Modi | मुस्लिम समाज इस देश पर बोझ है, उनकी समस्या खत्म नहीं होने वाली है व मानसिकता बायोलॉजिकल फैक्टर है. इस तरह का चौंकाने वाला और धार्मिक तनाव बढ़ाने वाला बयान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक सभा में दिया था. मोदी के इस बयान पर देशभर में तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. अब पुणे के सत्यशोधक मंडल ने इस पर तीव्र शब्दों में नाराजगी व्यक्त की है. (Muslim Satyashodhak Mandal On PM Modi)

मंडल के अध्यक्ष डॉ. शमसुद्दीन तांबोली ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन सार्वजनिक किया है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान के लोकसभा चुनाव के प्रचार सभा में मुस्लिम समाज को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण व खेदजनक है. प्रधानमंत्री मोदी के बयान से देश की एकता खतरे में पड़ेगी.

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि पूर्वग्रह से ग्रसित होकर मुस्लिम समाज को दोष देना, यह हिंदुत्ववादी संगठनों की पुरानी कार्यशैली है. हिंदुत्ववादी संगठन, भाजपा हिंदू-तुष्टिकरण व हिंदू – मुस्लिम ध्रुवीकरण का इस्तेमाल करते है. लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी भी इसी तंत्र का इस्तेमाल करने लगे है. यह अयोग्य व एकात्म भारतीय समाज के निर्माण में मुश्किल पैदा करेगा.

मुस्लिम जमात को खत्म नहीं करना है. लेकिन इस समाज की समस्या शैक्षणिक व आर्थिक पिछड़ेपन से आई है. इस वास्तविकता को स्वीकार कर इस पर उपाय करने की बजाए इन मुद्दों को राजनीतिक रूप से भुनाने में सरकार शक्ति खर्च कर रही है.

आबादी नियंत्रण को लेकर मुस्लिम समाज में संतोषजनक प्रगति हो रही है. लेकिन इसकी उपेक्षा कर हिंदुत्ववादी संगठन बार बार इसका उपयोग समाज में मुस्लिम के प्रति द्वेष बढ़ाने में कर रहे हे. किसी समाज को निरंतर आरोपों के घेरे में खड़ा करना देश की एकता के लिए खतरनाक होगा. यह बात प्रधानमंत्री ध्यान में रखे. यह बात डॉ. तांबोली ने अपने ज्ञापन में कहा है.

Lohegaon Pune Crime | पुणे : महिला मित्र के साथ बनाया संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Baramati Lok Sabha | बहन के खिलाफ प्रचार करने में वेदना होती है क्या? अजीत पवार ने कहा, 7 मई तक भावनात्मक…

Chandrakant Patil Meets Sanjay Kakade | संजय काकडे की नाराजगी दूर करने का भाजपा का प्रयास, चंद्रकांत पाटिल ने की मुलाकात

Kondhwa Police Pune | मकोका मामले में फरार आरोपी को कोंढवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Lok Sabha Election 2024 | बगैर गाजे बाजे के वसंत मोरे ने किया नामांकन!

Ajit Pawar | अजीत पवार मुश्किल में, ‘इस’ बयान की चुनाव आयोग करेगी जांच, कचाकचा बटन दबाए, तभी मुझे फंड… (Videos)

You might also like
Leave a comment