पुणे महानगरपालिका के लिए 4 सदस्यीय 166 प्रभाग होगा क्‍या?

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC Election -2023 | पुणे महानगरपालिका के चुनाव के लिए शिंदे फडणवीस सरकार ने 2011 के अनुसार प्रभाग रचना बनाए रखा था. लेकिन इसके खिलाफ शिवसेना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया गया. पुणे महानगरपालिका क्षेत्र में जिस संख्‍या में प्रभाग बढाए गए है उसके अनुसार अब सरकार के निर्णयानुसार चार का प्रभाग बनाना होगा. ऐसे में पुणे महानगरपालिका के चुनाव में ज्‍यादा से ज्‍यादा 166 प्रभाग हो सकते है. यह संभावना जताई जा रही है. (Pune PMC Election -2023)

 

मुंबई महानगरपालिका के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ने याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस पर सोमवार को फैसला सुनाया गया. इसके अनुसार 2011 की आबादी को इस कानून में आधार बनाया जाएगा. नई प्रभा रचना बनाते वक्‍त सरकार के तत्‍कालीन आदेशानुसार मुंबई ने 227 के बजाए 236 प्रभाग बनाए. यह प्रभाग बनाते वक्‍त 10 फीसदी आबादी बढोतरी को आधार बनाया गया था. कानून के मुताबिक ऐसी आबादी को ही आधार बनाया जाता है. आखिर में जो जनगणना है उस आधार पर प्रभाग रचना करना आवश्यक होता है. यह बात पूर्व नगरसेवक उज्ज्वल केसकर व सुहास कुलकर्णी ने बताया है.

पुणे महानगरपालिका ने दस फीसदी अधिक आबादी को मानकर नये शामिल किए गए 23 गांवों के साथ तत्‍कालीन सरकार के आदेशानुसार तीन का प्रभाग किया है.
लेकिन इस कानून को आधार नहीं बनाए जाने के कारण पुणे महानगरपालिका की प्रभाग रचना रद्द करनी पडी है.
इसके अलावा अब के मौजूदा चार प्रभाग 2011 की जनगणना के अनुसार की गई है.
इनमें 23 गांव के 2011 की आबादी पर विचार करते हुए कुल आबादी और
सरकार द्वारा जारी किए गए जीआर के अनुसार तीन की बजाए चार प्रभाग नये बनाने की बात उज्ज्वल केसकर ने कही है.

 

सरकार के निर्णयानुसार चार का प्रभाग बनाना होगा. ऐसे में अधिक से अधिक 166 प्रभाग होंगे.
साथ ही अब के मौजूदा प्रभाग की भौगोलिक क्षेत्र भी बढ़ने की राय केसकर ने व्यक्त की है.

 

Web Title :- Pune PMC Election -2023 | Will there be 166 wards with 4 members for Pune Municipal Corporation?

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया

You might also like
Leave a comment