Amol Kolhe On Eknath Shinde | भुजबल के मना करने के बाद आढलराव पाटिल को मिली उम्मीदवारी ! मुख्यमंत्री को शिरूर से छगन भुजबल को देनी थी उम्मीदवारी; डॉ.अमोल कोल्हे का खुलासा (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Amol Kolhe On Eknath Shinde |  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री छगन भुजबल को उम्मीदवार बनाना था. लेकिन भुजबल के इंकार करने के बाद शिवाजीराव आढलराव पाटिल को उम्मीदवार बनाए जाने का बड़ा खुलासा सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने किया है. कोल्हे के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

महाविकास आघाडी के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सांसद डॉ. अमोल कोल्हे के प्रचार के लिए भोसरी के अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी मौके पर डॉ. कोल्हे बोल रहे थे. इस मौके पर राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, शिवसेना के संपर्क प्रमुख सचिन अहिर, शहराध्यक्ष तुषार कामठे, धनंजय आल्हाट, सुलभा उबाले, मानव कांबले आदि उपस्थित थे.

इस सम्मेलन में डॉ. कोल्हे ने महायुति के उम्मीदवार शिवाजीराव आढलराव पाटिल की जमकर खबर ली और कहा कि मेरे सामने सक्षम उम्मीदवर होते तो बोलने में मजा आया होता. लेकिन कई पार्टियों से होते हुए आए उम्मीदवार बोलने योग्य नहीं है.

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि विरोधियों की स्थिति पानी पीने की हो गई है. शिरूर लोकसभा से छगन भुजबल को उम्मीदवार बनाने का प्लान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का था. यह खुलासा भी उन्होंने किया है. भुजबल के मना करने के बाद यहां की उम्मीदवारी आढलराव को दी गई. ऐसे में वे सक्षम नहीं है. और बाय च्वाईस उम्मीदवार नहीं है. इतने उम्रदराज व्यक्ति के बारे में क्या बोले. यह सवाल भी कोल्हे ने किया.

Lohegaon Pune Crime | पुणे : महिला मित्र के साथ बनाया संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Baramati Lok Sabha | बहन के खिलाफ प्रचार करने में वेदना होती है क्या? अजीत पवार ने कहा, 7 मई तक भावनात्मक…

Chandrakant Patil Meets Sanjay Kakade | संजय काकडे की नाराजगी दूर करने का भाजपा का प्रयास, चंद्रकांत पाटिल ने की मुलाकात

Kondhwa Police Pune | मकोका मामले में फरार आरोपी को कोंढवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pune Lok Sabha Election 2024 | बगैर गाजे बाजे के वसंत मोरे ने किया नामांकन!

Ajit Pawar | अजीत पवार मुश्किल में, ‘इस’ बयान की चुनाव आयोग करेगी जांच, कचाकचा बटन दबाए, तभी मुझे फंड… (Videos)

You might also like
Leave a comment