Pune Triple Talaq Case | पुणे ट्रिपल तलाक केस : विवाहिता को शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में पति गिरफ्तार ! सास, ससुर, ननद व नंदोशी गिरफ्तारी से बचने कोर्ट पहुंचे
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Triple Talaq Case | विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने वाले पति को खड़की पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. पुलिस कस्टडी की अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट ने उसे 25 मई को न्यायिक हिरासत में भेजा था. उसे इस मामले में जमानत मिल गई है. लेकिन इस मामले में महिला के ससुर, सास, ननद और नंदोसी ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.(Pune Triple Talaq Case)
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम आकिब आयुब मुल्ला (31, नि. विश्राम सोसायटी, फ्लैट नं. 4, नवीन नाना पेठ, पद्मजी पार्क, पुणे) है. उसे 23 मई 2023 को खड़क पुलिस स्टेशन के पुलिस ने ट्रिपल तलाक केस में गिरफ्तार किया था. ट्रिपल तलाक के केस में पति के गिरफ्तार होने की पुणे की पहली घटना होने की बात कही जा रही है.
इस संदर्भ में 23 वर्षीय विवाहिते ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पति आकिब आयुब मुल्ला (31), सास जाहिदा आयुब मुल्ला, ससुर आयुब सिद्दीक मुल्ला, ननद फरीन सुफियान शेख और नंदोशी सुफियान जावेद शेख के खिलाफ धारा 498 (अ), 354, 323, 504, 34 सहित मुस्लिम महिला (विवाह के अधिकार की सुरक्षा) कानून 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Triple Talaq Case )
यह घटना 23 दिसंबर 2022 से 17 अप्रैल 2023 के दौरान नवीन नाना पेठ, पद्मजी पार्क लेन नंबर 3 के विश्राम सोसायटी की पहली मंजिल के फ्लैट नं 4 में हुई. आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता विवाहिता पर संदेह कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उसे समय समय पर ताना मारा जाता था.
इतना ही नहीं 17 अप्रैल 2023 को आकिब आयुब मुल्ला ने सभी के सामने शिकायतकर्ता को तलाक, तलाक, तलाक बोलकर कहा कि आज से तुम्हारा व हमारा कोई संबंध नहीं है. इसके बाद शिकायतकर्ता ने खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर केस दर्ज किया गया. 23 मई 2023 को आकिब आयुब मुल्ला (31) को गिरफ्तार किया गया था.(Pune Triple Talaq Case )
कोर्ट ने उसे 2 दिन की पुलिस कस्टडी दी. 25 मई को उसे फिर से कोर्ट में
पेश किया गया तो न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अब कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है.
लेकिन अभी तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत पर सुनवाई होना बाकी है. मामले की जांच खड़क पुलिस कर रही है.
Web Title : Pune Triple Talaq Case | Husband arrested for physical and mental torture of marriage! Mother-in-law, father-in-law, Nanand and Nandava run to court for arrest
- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम न्यूज : पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Maharashtra Police Inspector (PI) Suspended | न्यायाधीश से दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा! विवादित पुलिस निरीक्षक का आननफानन में निलंबन, जिस स्टेशन के प्रभारी वहीं दर्ज हुआ FIR
- ACB Demand Case | पानी के टैंकर का बिल मंजूर करने के बदले रिश्वत की मांग,
आश्रम स्कूल के मुख्याध्यापक के खिलाफ पुणे एंटी करप्शन द्वारा FIR