पुणे : येरवड़ा के अस्थायी जेल में 2 कैदियों में जमकर मारपीट हुई

0

पुणे, 9 नवंबर  – कोरोना को देखते हुए येरवड़ा में चल रहे अस्थायी जेल में दो कैदियों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट होने की घटना घटी है. अब अस्थायी जेल में भी वाद-विवाद होने की घटनाएं सामने आने लगी है. इस मामले में तेजस तुकाराम येनपुरे (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना में जख्मी हुए कैदी का नाम सोहेल इसाक शेख (उम्र 19 वर्ष) है. इस मामले में सत्वशिल पाटिल (उम्र 30 वर्ष, नि. जेल कॉलोनी, येरवड़ा) ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजस व सोहेल येरवड़ा के अस्थायी जेल में है. दोनों को एक ही कमरे में रखा गया था. दो दिन पहले रात्र साढ़े 9 बजे सोहेल ने तेजस से पूछा कि तुमने अपराध कैसे किया? तेजस ने बताया कि उसने कैसे अपराध किया. इसके बाद सोहेल ने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो. झूठ बोलने का आरोप लगाये जाने के बाद तेजस ने मारपीट कर खाना खाने की थाली से सोहेल के सिर पर हमला किया. मामले की जांच यरवड़ा पुलिस कर रही है.

You might also like
Leave a comment