Pune Kondhwa Crime | कोंढवा : 25 लाख की रंगदारी लेते इस्टेट एजेंट गिरफ्तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Kondhwa Crime | पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने के लिए 25 लाख की रंगदारी लेते मुंबई के एक रियल इस्टेट व्यवसायी को कोंढवा पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. यह कार्रवाई सोमवार 8 अप्रैल की दोपहर ढ़ाई बजे एनआईबीएम रोड के क्लोवर हिल्स प्लाजा में जाल बिछाकर की गई. इस मामले में एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. (Pune Kondhwa Crime)

इस  मामले में पुलिस ने रियल इस्टेट एजेंट विजय जतन लोंढे (नि. धोबीघाट, पाटिल वाडी, संतोषी माता रोड, दहिसर पश्चिम, मुंबई) को गिरफ्तार किया है. जबकि अमर कसबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 385, 379, 120(ब) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी अमर कसबे के पास आरपीआई का महाराष्ट्र सचिव होने का पहचान पत्र मिला है. इस मामले में रेडियंट गार्ड सर्विसेस प्रा. लि. कंपनी के मालिक कर्नल नविंदर सिंह बेवली (उम्र-46, नि. कोंढवा) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश उसगांवकर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विजय लोंढे का रियल इस्टेट का व्यवसाय है. जबकि अमर कसबे के राजनीतिक दल आरपीआई का महाराष्ट्र सचिव होने का पहचान पत्र पुलिस को मिला है. शिकायतकर्ता की रेडियंट गार्ड सर्विसेस प्रा. लि. कंपनी है. कंपनीच का महाराष्ट्र सहित गुजरात में कामकाज चलता है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता की कंपनी के खिलाफ पुलिस कई शिकायत दर्ज कराई है.

ये शिकायत वापस लेने के लिए अमर कसबे ने सोमवार को शिकायतकर्ता के व्हाट्सअप कॉल कर 25 लाख रुपए का हफ्ता मांगा. साथ ही कहा कि आपके ऑफिस के पास व्यक्ति को भेजता हूं उसे 25 लाख रुपए कैश देने के लिए कहा. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी करने पर नहीं छोड़ने की धमकी दी. इस पर शिकायशतकर्ता ने शिकायती आवेदन को लेकर पूछा तो उसने कहा कि शिकायत वापस लेने की बात लिखित भेजता हूं. यह कहकर दोपहर 12 बजे शिकायत वापस लेने की जानकारी व्हाट्सअप पर भेजी.

इसके बाद शिकायतकर्ता ने कोंढवा पुलि से संपर्क किया. इसके आधार पर कोंढवा पुलिस स्टेशन की जांच टीम ने दोंपहर ढाई बजे शिकायतकर्ता के एन.आई.बी.एम रोड के क्लोवर हिल्स प्लाजा में जाल बिछाया.
आरोपी विजय लोंढे शिकायतकर्ता के ऑफिस के पास आकर रुका था. आरोपी अमर कसबे ने शिकायतकर्ता को फोन कर बताया कि आदमी ऑफिस के नीचे रुका है. इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने एक बैग में 50 हजार व कागज भरा. बैग विजय लोंढे को दिया. शिकायतकर्ता से पैसों का बैग लेते विजय लोंढे को पुलिस ने पकड़ लिया. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश उसगांवकर, पुलिस कांस्टेबल गणेश चिंचकर, अभिजीत जाधव, सोमनाथ महानवर, तुषार डिंबाले की टीम ने की. मामले की जांच एपीआई राजेश उसगांवकर कर रहे है.

Pune Police | गुंडा नीलेश घायवल को पुलिस ने फिर दिया झटका ; आखिर क्या हुआ ? (Video)

Punit Balan Group (PBG) | KKR के पूर्व आल राउंडर खिलाड़ी श्रीकांत मुंढे, अनिकेत पोरवाल कोल्हापुर टस्कर्स में शामिल, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 के लिए बनाया मजबूत टीम

पुणे : शॉकिंग! विमाननगर भाग से अपहृत हुई युवती की दोस्त ने की फिरौती के लिए हत्या; नगर रोड के कामरगांव में शव को जलाकर गाड़ा (Video)

You might also like
Leave a comment