मदिरा के शौकीन हो जाएं खुश… पंजाब में अमरिंदर सरकार कराएगी शराब की होम डिलीवरी

0

चंडीगढ़. : पोलिसनामा ऑनलाइन – देश भर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में शराब की बिक्री बंद थी। लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार द्वारा कुछ ढील दी गई हैं। 4 मई को देश के कई हिस्से में शराब की भी दुकानें खुलीं, जहां नियमों का खुला उल्लंघन हुआ जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने दुकानें बंद करा दीं। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर देश भर में रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में आवश्यक वस्तुओं से संबंधी कारोबार शुरू करने संबंधी जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उसके तहत पंजाब में भी बुधवार से शराब की बिक्री शुरू होगी।

इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। बताया गया कि शाम 6 बजे तक राज्य में होम डिलीवरी की जाएगी। जिलों में शराब की होम डिलीवरी की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन तय करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जो दुकानें खोलने की परमिशन है, उसमें शराब की दुकानों को भी खोले जाने की परमिशन दी जाएगी और उसके बाद शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है। शराब व्यापारियों ने सरकार से होम डिलीवरी की परमिशन मांगी है या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग की है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार होम डिलीवरी की परमिशन दे सकती है, लेकिन अंतिम फैसला 7 मई को लिया जाएगा। बता दें कि पंजाब में कुल कोरोना के मामले अब तक 1233 पाए गए हैं जिसमें से 23 की मौत हो चुकी है।

You might also like
Leave a comment