Pune Congress On Manipur Govt | पुणे: मणीपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करो – कांग्रेस नेता मोहन जोशी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Congress On Manipur Govt | पिछले तीन महीने से मणीपुर राज्य में हिंसा का नंगा नाच जारी है. कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है. इस अत्याचार के खिलाफ रिजनल क्रिश्चन सोसायटी व प्रगतिशील संगठनों की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के पास बड़ा आंदोलन किया गया.(Pune Congress On Manipur Govt)

इस पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि पिछले तीन महीने से जातिवादी हिंसा चल रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय को लेकर अभी भी गंभीर नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने कई बार उनसे विनती की फिर भी वे इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे है. राहुल गांधी ने मणीपुर का दौरा कर वहां की जनता की भावना को समझा और इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें धैर्य दिलाया. कल सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हुआ उसमें दो महिलाओं के साथ जो अत्याचार किया गया उसे पूरी दुनिया ने देखा. इसके कारण पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है.(Pune Congress On Manipur Govt)

कल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया व केंद्र सरकार को घेरा, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर आठ मिनट के भाषण में केवल 36 सेकंड इस मुद्दे पर बोला. हमारी एक ही मांग है कि मणीपुर की सरकार बर्खास्त होनी चाहिए व राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.(Pune Congress On Manipur Govt)

पुणे जिलाधिकारी डॉ.राजेश देशमुख को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया.
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रशांत केदारी,
राहुल डंबाले, अश्विनी लांडगे, प्रवीण करपे,जुबेर मेमन,सुरेश कांबले,पाष्टर केलकर,
फादर रॉबिन मानतोडे, ऐंटान कदम, अलीस लोबो के साथ समाज के प्रगतिशील विचारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इस मौके पर मणीपुर दुष्कर्म को लेकर धिक्कार किया गया.
मणीपुर बचाओ मानवता बचाओ, बर्खास्त करो बर्खास्त करो मणीपुर सरकार बरखास्त करो का नारा लगाया गया.

Pune Crime News | दाल राइस के पैसे मांगने पर सिर पर रॉड से हमला कर किया जख्मी;
गुंडे को पुलिस ने हवालात पहुंचाया

You might also like
Leave a comment