Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

0

लगातार 3 दिन होंगे धार्मिक कार्यक्रम

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदूस्तान का पहला सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में होने जा रही रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के (Ram Pran Pratishtha) उपलक्ष्य में 21 से 23 जनवरी तक लगातार तीन दिन विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। समस्त पुणेवासी इन कार्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे।

श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट के न्यासी एवं उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Punit Balan) ने कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, अयोध्या में प्रभू रामचंद्र का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। सोमवार 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसके उपलक्ष्य में पुणे के श्रीमंत भाऊरंगारी गणपति मंदिर में भी प्रभू श्री राम की आरती, गणपति की आरती, महाआरती, भजन, रामरक्षा पठण, दीपोत्सव जैसे विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। पुणेवासी इन कार्यक्रमों में सहभागी हो यह अपील भी ट्रस्ट की ओर से पुनीत बालन ने की है।

इस प्रकार से संपन्न होंगे कार्यक्रम

21 जनवरी २०२४

  • सुबह 8:30 – महाआरती
  • सुबह 11:00 श्रीराम पथक द्वारा आरती
  • दोपहर 12:00 – भजन

दोपहर 3:00 – बीवीआए, पुणे रामरक्षा पठण

  • शाम 5:30 – रामरक्षा पठण तथा राम नाम जाप
  • रात 8 – महाआरती

22 जनवरी 2024

सुबह 6:30 – 8:00 रामरक्षा पठण (11 बार एवं राम जाप (1008))

  • सुबह 8:30 – महाआरती
    सुबह 9.30 – 11:00 शहर के राम मंदिर में सम्मान की थाली अर्पण
    सुबह 11:00 – 1:00 – रामलल्ला मूर्ति की विधीवत प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण (ध्वनि चित्रफित)
  • दोपहर 12:30 – 1:30 ढोल ताशा की गूंज में प्राण प्रतिष्ठा समारोह
    -दोपहर 1:30 – 4.00 – श्री विष्णू याग –
    दोपहर 6:30 – 7:45 दिपोत्सव
  • रात ८ बजे – महाआरती

23 जनवरी २०२४

शाम 4:00-6:00 – मंदिर में समर्थ रामदास चरण पादुकाओं का दर्शन

  • शाम 6.30 से 8.00 पुणे विद्यार्थी गृह के छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा श्री राम रक्षा तथा हनुमान चालीसा पठण

अयोध्या में होने जा रहे रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा का समारोह ऐतिहासिक होगा। करोड़ों देशवासियों का सपना पूरा हो रहा है। इसके उपलक्ष्य में श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा अगले तीन दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट)

Pune Mundhwa Police | हत्या की कोशिश करने के मामले में दो महिनों से वाण्टेड आरोपी को मुंढवा पुलिस ने धरदबोचा

You might also like
Leave a comment