पुणे में ‘कोरोना मरीजों’ का आंकड़ा बढ़ा, लेकिन ‘ये’ आंकड़ा है राहत देने वाला !

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। मुंबई और पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। पुणे में दिन व दिन कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में पुणे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। बात करें पुणे जिले की तो यहां 25 मई को एक दिन में 459 नए कोरोना मरीज पाए गए है। जिसमें से पुणे शहर में 399 नए मरीज पाए गए है। शहर में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले है।

एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या जहां बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर अब तक आधे रोगी ठीक हो चुके हैं। साथ ही, सक्रिय रोगियों की संख्या घट रही है। यह अनुपात अब 65 से घटकर 41 प्रतिशत पर आ गया है। पुणे में कोरोना के कारण होने वाली 90 प्रतिशत मौतें बुजुर्ग, रोगग्रस्त रोगियों की हुई हैं। इसलिए संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर ने कहा कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, गुर्दे आदि से पीड़ित रोगियों को ध्यान रखना चाहिए।

इस बीच पुणे में नायडू अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से सीधे भागने की कोशिश की। इस दौरान डॉक्टर और कर्मचारियों ने बार-बार उससे समझने पर भी वह समझने को तैयार नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में चौथी मंजिल पर मौजूद मरीज, मुख्य गेट के पास पहुंचते ही कर्मचारी दौड़ पड़े। वह किसी का नहीं सुन रहा था, मरीज गेट चढ़ कर बाहर निकल गया। हालांकि बाद में पुलिस और कर्मचारियों की मदद से मरीज को रोड पर जाकर पकड़ लिया गया। नायडू अस्पताल के एक वरिष्ठ नर्स ने बताया कि मरीज ने दारू पी रखी थी। उन्होंने खिड़की के कांच तोड़कर डॉक्टर पर हमले करने की कोशिश किया।

इस बीच सोमवार को राज्य में 2426 नए मरीज पाए गए। जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। इससे मरीजों की कुल संख्या 52667 हो गई। इसमें 35178 सक्रिय मामले हैं। जबकि 1186 लोगों को छुट्टी दे दी गई।

You might also like
Leave a comment