चंद्रयान 2 पर भारत को ट्रोल कर रहे पाकिस्तानी मंत्री को लोगों ने जमकर लपेटा, बोले ‘चंद्रयान की चिंता छोड़ो, तुम बस चंदा मांगो’

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – भारत का महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2‘ के लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। जिसके बाद इसरो के वैज्ञानिकों में निराशा छा गई। पूरे देश के लिए ये बड़ा झटका था और इस पर पाकिस्तान ने मजे लेने शुरू कर दिया। दरअसल पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि ‘जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते ना…. डियर ‘एंडिया’ | हालांकि इस बेहूदा ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा।

पाकिस्तानी ने ही दिखाई उनकी औकात –
पाकिस्तान पत्रकार नायला इनायत ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि ‘इंडिया के पास ये सब करने के लिए 900 करोड़ हैं और आप के पास मुफ्त का ट्विटर अकाउंट।’ इसके आवला पाकिस्तानी पत्रकार आतिफ तौकिर ने भी फवाद को उसकी औकात बता दी। वहीं एक पाकिस्तानी यूजर लिखा कि ‘इंडिया लगातार स्पेस में सफलता हासिल कर रहा है लेकिन पाकिस्तान कहां खड़ा है!’

एक भारतीय यूजर ने फवाद के बेहूदा बयान का जवाब देते हुए लिखा है कि ‘भारतीय यूजर ने लिखा चंद्रयान की चिंता मत करो, तुमलोग बस चंदा मांगो। बता दें  कि भारत द्वारा चंद्रयान 2 को चांद पर भेजने के बाद पाकिस्तान ने फैसला किया था कि वो अपने दोस्त देश चीन की मदद से अपना पहला स्पेश यात्री को 2022 में भेजेगा।

You might also like
Leave a comment