इस गर्मी शिमला- मनाली घूमने जाने का है प्लान तो आपके लिए है IRCTC का ये खास ऑफर 

0
नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ी इलाकों से ज्यादा बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है । यदि आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो गए है और आराम से सफर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है । आईआरसीटीसी यात्रियों को मनाली और शिमला के लिए खास पैकेज दे रहा है ।
9 दिन और 8 रातों के लिए आप मनाली और शिमला की सैर महज 29,710 रुपए में कर सकते हैं । ये कीमतें सिर्फ एक व्यक्ति के लिए है. यात्रा पूरी तरह से एसी ट्रेन से ही होगी। 11 मई पुणे (महाराष्ट्र ) से ये यात्रा 12 बजे शुरू होगी। आईआरसीटीसी के बाकी बोर्डिंग स्टेशन कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा है । यानी मनाली जाने वाले यात्री सूरत, वसई, वडोदरा का भी मजा ले सकते हैं ।
सभी श्रेणियों में कीमतें अलग-अलग रखी गई है. IRCTC के टैरिफ टूर पैकेज ट्रिपल शेयरिंग के लिए कीमतें 24, 890 रुपए है और सिंगल पर्सन के लिए 29,710 रुपए है । इन कीमतों में जीएसटी को भी शामिल किया गया है. शिमला और मनाली के लिए दिए जा रहे इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी शामिल हैं जबकि एसी ट्रेन में फर्स्ट एसी, 2 एसी और 3 एसी की टिकट मिलेगी। इस पैकेज में आपको एसी होटल में ठहरने की सुविधा दी जायगी।
क्लास             एक व्यक्ति के लिए कीमत         डबल शेयरिंग
1 AC               38,350                                33,490
2 AC                32,290                               27,450
3 AC                29,710                               24,890

इस पैकेज में बच्चों  के लिए खास सुविधाएं दी जायगी। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक जिन बच्चों के लिए बेड नहीं चाहिए उनके लिए 19,100 रुपए कीमत है और बेड की सुविधा के लिए 21,500 रुपए का भुगतान करना होगा।

You might also like
Leave a comment