पवना डैम में डूब गए इंजीनियरिंग के दो छात्र

0

पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – पिकनिक मनाने गए इंजीनियरिंग के दो छात्रों के मावल तालुका स्थित पवना डैम में डूब जाने की घटना मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे सामने आई। शाम छह बजे के करीब उनकी लाश ढूंढ निकाली गई।रोहित कोडगिरे (21, निवासी एमएमजीओई होस्टल, कर्वेनगर, पुणे. मूल निवासी पुलिस कालोनी, नांदेड) व सुजित जनार्दन घुले (21, निवासी एमएमजीओई होस्टल, कर्वेनगर, पुणे मूल निवासी अहमदनगर) ऐसे डूबे छात्रों के नाम हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये दोनों पुणे स्थित मराठवाडा मित्र मंडल के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे। वे अपने कॉलेज के 11 छात्रों के साथ मावल तालुका के पवना डैम परिसर में घूमने आए थे।सुबह 11 बजे के करीब ये सभी पानी मे तैरने के लिए उतरे। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों डूब गए। उनके साथियों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की मगर वे नाकाम रहे। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर खोज मुहिम शुरू की।

दोपहर तीन बजे के करीब रोहित की लाश पानी से बाहर निकाली गई। मगर सुजीत का कोई पता नहीं चल सका। नतीजन लोनावला के शिवदुर्ग दस्ते को यहां बुलाया गया। इस दस्ते के अनिल आंद्रे, रोहित आंद्रे, अतुल लाड, मोरेश्वर मांडेकर, कपिल दलवी, महेश मसणे, आनंद गावडे, दुर्वेश साठे, राजेश ठाकर, सनी कडु, प्रवीण ढोकले, समीर जोशी, राजेंद्र कडु, सुनील गायकवाड, प्रणय अंबुरे आदि सदस्य पानी मे उतरे और सुजीत को तलाशने लगे। शाम छह बजे के करीब उसकी लाश बाहर निकाली गई। अपने दो साथियों की इस तरह से दुर्भाग्यपूर्ण मौत से सभी छात्र घबरा गए। लोनावला ग्रामीण पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

You might also like
Leave a comment