US Election 2020 : 93% वोट पाकर मराठी मानुष मिशिगन राज्य के प्रतिनिधि गृह में पहुंचे

0

नाशिक, 7 नवंबर – हाल ही में मिशिगन राज्य स्टेट रेप्रेजेंटेटिव के रूप में चुने गए भारतीय मूल के श्रीनिवास ठानेदार ने कहा है कि अमेरिका के दरवाजे बंद होता देख सकते है , यह देश आत्मकेंद्रित बन गया है। काम करने वालों को आकर्षित करने की अमेरिका की क्षमता कम हुई है। ऐसी आशंका पैदा हो सकती है लेकिन सभी के लिए सामान मौके, सामान अधिकार और सर्वोकृष्ट लोकतंत्र का मूल्य इस देश के रक्त में है। यह मंदी के बाद फिर से नए रूप में खड़ा हो जाता है। अमेरिकन ड्रीम कभी खत्म नहीं होगा। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिक के बीच बंटे अमेरिकन राष्ट्रपति के चुनाव को देखते हुए ठाणेदार ने यह बात कही।

डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने स्वाभाव के मुताबिक आक्रामक और जिद्दी रुख अपनाते हुए चुनाव के परिणाम को लेकर झूठ बोलना शुरू किया है। लेकिन इसके बावजूद जो अमेरिका के संविधान को मानते है उसे कभी अमेरिकन कोर्ट नहीं मानेगी। अध्यक्ष पद पर रहते हुए कैसे कोर्ट की मुश्किलें आएंगी . बेलगांव में बेहद गरीब घर में जन्मे ठाणेदार 41 साल पहले अमेरिका गए थे। उनके मिलेनियर होने की कहानी मराठी पाठकों में सुपरिचित है।

उन्होंने कहा कि मैं आज इस देश की कृपा से धनवान बना हूं। लेकिन मौके के आभाव में मैंने कितना दुःख झेला है इसका मुझे अनुभव है। मेरे क्षेत्र को मैं समझ आता हूं इसलिए उन्होंने मुझे चुना है।

You might also like
Leave a comment