शातिर रोहन चंडालिया गैंग पर लगा मकोका 

0
पिंपरी। डकैती, हत्या का प्रयत्न, मारपीट, बलात्कार जैसे 30 संगीन अपराध में लिप्त शातिर बदमाश रोहन चंडालिया और उसकी गैंग के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की है। इसमें चंडालिया और दो किशोर उम्र के लड़कों समेत कुल 10 आरोपियों का समावेश है। अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने इस गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।
जिन आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है उनमें गैंग का सरगना रोहन राहू चंदेलिया उर्फ चंडालिया (20, निवासी जाधवबस्ती, रावेत, पुणे), विजय उर्फ गुंड्या निलकंठ शिंदे (28, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे), प्रदीप महादेव जगदाले (19, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे), विशाल सोलसे (19, निवासी ओटास्कीम, निगडी पुणे), निलेश उर्फ निलू देविदास कांबले (22, निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे), यश उर्फ रघु अतुल कदम (19, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे), किरण शिवाजी खवले (20, निवासी ओटास्कीम, निगडी, पुणे), नंदकिशोर उर्फ मनोज उर्फ मन्या शेषराव हाडे (25, निवासी गणेशनगर, चिखली, पुणे) और दो किशोर उम्र के लड़कों का समावेश है।
चंडालिया और उसकी गैंग के खिलाफ डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट, बलात्कार, अपहरण, सेंधमारी, वाहनों में तोड़फोड़, सार्वजनिक जगहों पर लोगों में दशहत निर्माण करने, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 30 संगीन मामले पुणे और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस थानों में दर्ज हैं। चंडालिया और उसकी गैंग इलाके में वर्चस्व व आर्थिक लाभ के लिए व्यक्तिगत अथवा संगठित तौर पर कई संगीन अपराध में लिप्त रही है। इस गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिहाज से उनके खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है। इसका प्रस्ताव पीसीबी विभाग ने तैयार किया था, जिसे अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने मंजूरी दी है।
You might also like
Leave a comment