VIDEO : पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से शमी को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह 

0
मैनचेस्टर : पुलिसनामा ऑनलाईन – इस बार के वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम कोई बड़ा उलटफेर करने में कामयाब नहीं हो पाई और दूसरी टीमों दवारा किये गए उलटफेर में फंस कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है । कुल पाकिस्तान की प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है । यही वजह है पाकिस्तानी टीम सेमी फाइनल में नहीं पहुंच पाई । अब पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स अपनी खीज निकालने के लिए ऐसे ऐसे बयान दे रहे है जिसका कोई सिर-पैर नहीं है ।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट का अजीब दावा 
पाकिस्तानी एक्सपर्ट पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर कुछ बोलने के बजाय टीम इंडिया पर कमेंट करने में जुटी है । रविवार को पाकिस्तान के एक एक्सपर्ट ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी के साथ भेदभाव किया गया और मुस्लिम होने की वजह से उन्हें जानबूझकर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया ।
शमी इस वर्ल्ड कप में 15 विकेट ले चुके हैं 
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, वह इस वर्ल्ड कप में 15 विकेट ले चुके है, लेकिन उन्हें मुस्लिम होने के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया । इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ हो सकता है ।
एक्सपर्ट ने आरोप लगाया कि मुस्लिम होने के चलते शमी को श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाहर बिठाया गय । श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने दो बदलाव किये थे । युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को जगह दी  गई थी । वही शमी की जगह रविंद्र जडेजा को वर्ल्ड कप में पहली बार मौका दिया गया था ।
You might also like
Leave a comment