विश्वेश्वर को-ऑपरेटिव बैंक का शानदार ऑफर, जानिए

0

पुुुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – दि विश्वेश्वर को-ऑपरेटिव बैंक की 48वीं वार्षिक साधारण सभा गत दिन संपन्न हुई। साधारण सभा में बैंक के शेयर होल्डर्स के लिए 10% डिविडेन्ड की घोषणा की गई। यह राशि संबंधित सदस्यों के खातों में उसी दिन जमा करा दी गई। यह जानकारी बैंक के अध्यक्ष अनिल गाडवे ने दी। यहां बैंक के नए सीईओ श्रीराम आपटे, सीनियर डायरेक्टर सुनील रुकारी, सदस्य व बैंकिंग एक्सपर्ट विद्याधर अनास्कर एवं उपाध्यक्ष मनोज साखरे उपस्थित थे।

डिपॉजिट की राशि 1,523 करोड़ रुपए थी
अनिल गाडवे ने बताया कि मार्च 2019 के अंत तक बैंक के डिपॉजिट की राशि 1,523 करोड़ रुपए थी। बैंक द्वारा 857 करोड़ रुपए के कर्ज वितरित किए गए हैं। पिछले वित्त वर्ष में बैंक का टर्नओवर 2,380 करोड़ रुपए हुआ व 29।07 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया।

श्रीराम आपटे ने कहा कि जारी वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ज्यादा व्यवसाय व कर्ज वसूली में वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा सिंहगढ़ रोड ब्रांच में कैश स्वीकृत करने व एटीएम जैसे पेमेंट करनेवाली रिसाइक्लर मशीन की व्यवस्था की गई है।

You might also like
Leave a comment