पश्चिम बंगाल…चुनावी घमासान में अब ओवैसी की होने वाली है एंट्री, 27 फीसदी मुस्लिम आबादी पर नजर 

0

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में ‘एबार बांग्ला, पारले शामला’ (अब बंगाल, बचा सको तो बचा लो) जैसे नारों से भाजपा की ओर से मिल रही चुनौतियों के जवाब में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नई जवाबी रणहुंकार है ‘बंगध्वनि’ (बंगाल की दहाड़)। यह सचमुच टीएमसी के मुख्य विरोधी दल के खिलाफ उनकी दहाड़ ही है जिसे वे बाहरी करार देती हैं और कहती हैं कि इसका मकसद लोगों के दिल जीतना नहीं, बंगाल जीतना है। लेकिन ममता के लिए सब कुछ आसान नहीं इस बार। तोल ठोंक चुकी भाजपा रणनीति बना ही रही है कि  एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर ममता को और सावधान कर दिया है। 27 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले राज्य में पार्टी की मजबूती को लेकर वे जल्द ही वहां कूच करने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल में 30% मुस्लिम मतदाता हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार के मुताबिक, पार्टी ने प. बंगाल के 23 में से 22 जिलों में अपनी इकाई स्थापित कर चुकी है। बंगाल में सीएए और एनआरसी एक बड़ा मुद्दा है जो मुसलमानों को एकजुट कर सकता है। माना जा रहा है कि ओवैसी की एआईएमआईएम मुस्लिम बहुल जैसे इन्हीं मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कुछ अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य में मुस्लिम समुदाय 120 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बता दें कि  प. बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 130 में मुस्लिम आबादी करीब 27 प्रतिशत है। टीएमसी को 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 98 सीटों पर बढ़त मिली थी और उसे करीब 47 प्रतिशत वोट मिले थे। इन 130 में से 74 सीटों पर मुस्लिम आबादी 40 से 90 प्रतिशत तक है। इन 74 में से 60 पर तृणमूल ने 48 प्रतिशत वोट पाकर बढ़त हासिल की। एआईएमआईएम इन्हीं सीटों पर वोट बंटवारा कर ममता बनर्जी की राह मुश्किल कर सकती है।

ओवैसी ने पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में संगठन की मजबूती को लेकर फीडबैक मांगा है। एक सूत्र के अनुसार, ‘एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल में ऐंटी सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान काफी सक्रिय रही। पार्टी के कई गुट हैं जिन्हें पहले साथ में आना होगा। असद साब (ओवैसी) हैदराबाद के अपने विश्वसनीय लोगों के साथ रणनीतिक रूप से यहां का दौरा करेंगे।’

You might also like
Leave a comment