World Cup 2019: भारतीय टीम है सबसे एकजुट, जानें कैसे

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया का मूलमंत्र एकजुट है। वहीं टीम की सफलता का राज भी है। मैदान के भीतर विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली के वीर मैदान के बाहर भी अधिकांश समय साथ बिताकर आपसी तालमेल बढ़ा रहे हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने टीम के आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिये कई तरह के फंडा अपना रहे है ताकि टीम में एकजुट बना रहे। कोई भी खिलाड़ी के लिए खेल से थोड़ा ब्रेक और मैदान के बाहर की दोस्ती बहुत जरूरी है।

भारतीय टीम इन ‘बांडिंग’ सत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रही है। इसमें कोई मजेदार खेल या साथ में भोजन करना शामिल है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि ‘भारतीय टीम में पिछले कुछ साल से इस तरह के सत्र हो रहे हैं। इसमें रोचक खेल या कुछ और गतिविधि शामिल हैं। फिलहाल खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ब्रेक पर हैं। उनके आने के बाद ऐसी गतिविधियां होंगी।’

ऐसे है एकजुट की प्रक्रिया –
विराट कोहली टीम के कप्तान है जिसमें ‘लीडरशिप ग्रुप’ में कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी हैं। कई बार 15 या 12 खिलाड़ियों को चार के ग्रुप में बांट दिया जाता है और तीनों सीनियर खिलाड़ी एक एक ग्रुप में होते हैं। अधिकारी का कहना है कि ‘इस पर जोर दिया जाता है कि अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाड़ी साथ में घूमे और खाना खाये। मसलन विजय शंकर टीम का सबसे नया सदस्य है और तमिलनाडु का होने के कारण वह दिनेश कार्तिक के साथ सहज महसूस करेगा। लेकिन कई बार कार्तिक को किसी दूसरे जूनियर खिलाड़ी के साथ भी खाना पड़ सकता है। यह जबरिया नहीं है लेकिन सहज होना चाहिये।’

You might also like
Leave a comment