कारोबारियों को अब 59 मिनट में मिलेगा 5 करोड़ तक का लोन

0

पोलीसनामा ऑनलाइन – देश में औद्योगो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोदी सरकार कई अहम कदम उठा रही है. इनमें से सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम सेवा (MSME) के लिए ‘PSB Loans in 59 Minutes’ के अंतर्गत लोन देने की सुविधा मुख्य है. सरकार ने छोटे कारोबारियों को लोन देने की ‘PSB Loans in 59 Minutes’ सेवा के तहत लोन की रकम को बढ़ाने का फैसला लिया है. जी हाँ, अब यह रकम बढाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई है, जबकि पहले यह 1 करोड़ रूपये थी. आपको पता हो कि इस सेवा के अंतर्गत लोन पलक झपकते ही पास हो जाता है. अर्थात सिर्फ 59 मिनट में लोन की मंजूरी मिल जाती है तथा लोन का अमांउट 8 कामकाजी दिनों के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा.

यह उन कारोबारियों के लिए बेहद ख़ुशी की खबर है, जो अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते है. लेकिन पैसे के अभाव में अपने कदम पीछे कर लेते हैं.

कैसे पाए 59 मिनट में 5 करोड़ का लोन आने वाली पार्टनर बैंकों में से

PSB Loans in 59 Minutes के अंतर्गत 5 बड़े बैंक आते हैं, जिनमें SBI, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक के नाम शामिल हैं. अब इन सभी पार्टनर बैंकों ने लोन की लिमिट को 5 करोड़ रुपये तक कर दिया है.

8.5% ब्याज दर

इस कॉन्टैक्टलेस बिजनेस लोन्स की शुरुआत 1 लाख रुपये से होती है, जो कि 5 करोड़ रुपये तक है. इस पर ब्याज दर की शुरुआत 8.5 फीसदी से होती है.

कैसे करें अप्लाई

इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए MSME को https://www.psbloansin59minutes.com/signup पर साइन इन करना होगा. यहां आवेदनकर्ता को नाम, ईमेल ID, फोन नंबर भरकर OTP जनरेट करना होगा. OTP डालने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

GST आइडेंटीफिकेशन नंबर (GSTIN), GST यूजर आईडी और पासवर्ड, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पासवर्ड, डेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन या बर्थ या पिछले तीन सालों के आईटीआर XML फॉर्मेट में करंट अकाउंट नेटबैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला यूजरनेम, पासवर्ड या पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट PDF, डायरेक्टर/पार्टनर/प्रोपराइटर डिटेल्स बेसिक, पर्सनल, KYC, एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप डिटेल्स, आवेदन मंजूर होने पर कन्वीनिएंस फीस 1000 रुपये+GST.

You might also like
Leave a comment