अवैध रूप से शराब की आवाजाही करने वाले ट्रक के साथ ही 50 लाख का माल जब्त
नीरा : गोवा में बिक्री के लिए अवैध रूप से ले जा रहे शराब से भरे ट्रक पर पुरंदर तालुके के नीरा में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इसमें 480 बॉक्स में अवैध शराब के साथ ट्रक जब्त किया गया। कुल मिलाकर 50 लाख का माल बरामद किया गया। यह कारवाई मंगलवार आधी रात को हुई है।
गोवा में परमिट वाले विस्की और रॉयल चैलेंजर शराब लेकर ट्रक नंबर एमएच 18 ए.ए.8355 गोवा के रास्ते से सातारा-नगर हाईवे पर नीरा गांव से गुजरात की ओर जाने की जानकारी स्टेट एक्साइज ड्यूटी की टीम क्रमांक 2 पुणे को मिली।
इसके अनुसार टीम ने मंगलवार आधी रात को सातारा- नगर हाइवे पर नीरा नदी के किनारे जाल बिछाकर ट्रक के आने का इंतज़ार कर रहे थे। उसके बाद संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया। ट्रक कए रुकने के बाद ट्रक की जांच की तो ट्रक के पीछे 200 लीटर का लोहे का बैरल दिखा। जब बैरल के पीछे देखा रो रॉयल ब्लैक चैलेंजर्स व्हिस्की की 180 मिली. के 30 बॉक्स, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के 180 मिली. के 275 बॉक्स, रॉयल चैलेंजर व्हिस्की के 750 मिली. क्षमता के 50 बॉक्स, ट्यूबर्ग स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बीयर के 500 मिली के 75 बॉक्स, किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर के 500 मिली के 50 बॉक्स ऐसे कुल मिलाकर 480 बॉक्स जब्त किए गए हैं। ट्रक के साथ ही एक मारूती ईको फोर विलर जी.जे01 वाई 9848 भी जब्त की गई है।
इन वाहनो के साथ ही कुल 49 लाख 9 हज़ार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। साथ ही जब्त किए गए ट्रक से आरोपी राजेश लक्ष्मण लोहार(उम्र 42, हिसाले जि. धुले), सुखविंदरसिंग मलकितसिंग ओजला(उम्र 25, नि. कर्तापुर घुमेरा,जि. जालंधर पंजाब), राजू सुरसिंग सोलंकी (उम्र 36, नि. गायत्री आश्रम, जांभली ता. शेंदवा, जि. बडवानी मध्यप्रदेश), शैलेश कुमार रामकृपाल कौरी (उम्र 25, अहमदाबाद,गुजरात) को गिरफ्तार किया गया है।
इन आरोपियों पर महाराष्ट्र शराबबंदी कानून 1949 की धारा 65 (क, ड.) 81, 83ल, 108 के अनुसार कार्रवाई की गई है। यह कारवाई पुणे विभाग के विभागीय उपायुक्त प्रसाद सुर्वे व अधीक्षक संतोष झगडे के साथ उप अधीक्षक संजय जाधव व संजय पाटिल के मार्गदर्शन में हुई।
स्टेट एक्साइज ड्यूटी की टीम 2 पुणे ने की कारवाई
इस कारवाई में दुय्यम निरीक्षक विकास थोरात, एस. के. कानेकर, सतीश इंगले, प्रशांत धाइंजे, गणेश नागरगोजे, संतोष गोंदकर, जवान एस.बी. मांडेकर, नवनाथ पडवल, केशव वामने, बी. आर. सावंत व महिला जवान मनीषा भोसले शामिल थे। इस मामले की जांच निरीक्षक ए.जी बिराजदार कर रहे हैं।