Pune Crime News | राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की पुणे में बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब सहित 1 करोड़ का माल जब्त

0

पशुओं के आहार के साथ विदेशी शराब की तस्करी, दो लोग गिरफ्तार

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | राज्य उत्पादन शुल्क पुणे विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पशुओं के आहार के साथ भारतीय मूल की विदेशी शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक करोड़ 19 लाख 92 हजार रुपए का जब्त किया गया है. यह कार्रवाई बुधवार 1 नवंबर की शाम चार बजे बेंगलुरु-मुंबई हाईवे के रावेत गांव की सीमा में की है.(Pune Crime News)

बेंगलुरू-मुंबई हाईवे से विदेशी शराब की तस्करी होने की जानकारी राज्य उत्पादन शुल्क पुणे विभाग के अधीक्षक चरण सिंह राजपूत को मिली थी. इसके अनुसार रावेत गांव की सीमा में होटल हेमराज के पास जाल बिछाया गया. टीम ने शाम चार बजे भारत बेंज कंपनी के 14 व्हीलर वाहन (एमएच 15 एफवी 7940) को रोका.(Pune Crime News)

वाहन में 50 किलो वजन का पशुओं के आहार से भरी 80 बोरी मिली. इन बोरियों के नीचे गोवा राज्य निर्मित और केवल गोवा राज्य में बिक्री के लिए आई विदेशी शराब की बॉक्स मिली. इस कार्रवाई में 750 मि.ली. क्षमता के प्रत्येक बॉक्स में 12 बोतल के हिसाब से 431 बॉक्स (5,172 बोतल), 180 मिली क्षमता के प्रत्येक बॉक्स में 48 बोतल के हिसाब से 785 बॉक्स (37,680 बोतल) और 500 मिली क्षमता के किंगफिशर बीयर की 40 बॉक्स (960 बोतल) सहित कुल 74 लाख 56 हजार 200 रुपए की शराब का स्टॉक जब्त किया है. टीम ने रॉयल ब्लू विस्की, आइस मैजिक ऑरेंज वोडका व रॉयल ब्लैक माल्ट विस्की की बोतल जब्त की है. टीम ने शराब और वाहन मिलाकर कुल 1 करोड़ 19 लाख 92 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है.

इस कार्रवाई में विजय चंद्रकांत चव्हाण (उम्र-53, नि. सातारा) व सचिन निवास धोत्रे (उम्र-31, नि. सांगली) को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें वडगांव मावल कोर्ट में पेश किया गया तो उन्हें 4 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

यह कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क महाराष्ट्र राज्य आयुक्त विजय सूर्यवंशी, संचालक,
प्रवर्तन व दक्षता सुनील चव्हाण, विभागीय उपायुक्त राज्य उत्पादन शुल्क पुणे विभाग विजय चिंचालकर
के आदेशानुसार पुणे विभाग के अधीक्षक चरण सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में राज्य उत्पादन शुल्क एफ विभाग पुणे निरीक्षक दीपक सुपे, सासवड विभाग के निरीक्षक प्रवीण शेलार, दुय्यम निरीक्षक राम सुपेकर, बडदे, आशीष जाधव, मोहिते, सहायक दुय्यम निरीक्षक सागर धुर्वे, डी.के. पाटिल, जवान चावरे, अतुल बारगुले, तात्या शिंदे, अशोक अदमनकर, गायकवाड और वाहन चालक अंकुश कांबले की टीम ने की. मामले की जांच पुणे एफ विभाग के निरीक्षक दीपक सुपे कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | महिला का पीछा कर फोटो वायरल करने की धमकी, छेड़छाड़ करने वाले पुणे के युवक पर केस दर्ज

You might also like
Leave a comment