Pune Crime News | वानवडी : शराब के नशे में दोस्त के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | दोस्त के घर में बैठकर शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक ने अपने दोस्त के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. इस घटना में जावेद मुजावर (उम्र ५०, नि. मुक्तानंद सोसायटी, रो हाऊस, फातिमा नगर, वानवडी) जख्मी हो गए है.(Pune Crime News)
इसे लेकर उनकी पत्नी नाजमीन जावेद मुजावर (उम्र ४८) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने रियाज शेख (उम्र ५०, नि. मंडई) पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. यह घटना वानवडी के फातिमा नगर में मंगलवार की रात पौने दस बजे हुई.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का मुक्तानंद सोसायटी में रो हाऊस है.
उनके पति जावेद व उनका दोस्त रियाज शेख बाग के पत्रा के कमरे में शराब पीने बैठे थे.
इसी दौरान उनके बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया.
विवाद बढ़ने पर बाग का पेड़ काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले लोहे की कुल्हाड़ी से रियाज ने जावेद के कान,
सिर व हाथ पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
जावेद की आवाज सुनकर शिकायतकर्ता वहां गई.
आरोपी ने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो देख लूंगा और रियाज शेख वहां से भाग गया.
पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. सहायक पुलिस निरीक्षक गिरमकर मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | नाना पेठ के गैंगवार में जख्मी हुए युवक की मौत;
गैगस्टर बंडू आंदेकर सहित 6 साथी गिरफ्तार