ट्यूनीशिया के नजदीक नाव पलटने से 65 यात्रियों की मौत, लीबिया से जा रहे थे यूरोप 

0

टूनेशिया : पोलीसनामा ऑनलाईन – भूमध्य सागर में यात्रियों के ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है । संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक, यह नाव ट्यूनीशिया के नजदीक समुंद्र में पलट गई । यूएनएचसीआर की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि इस दुर्घटना में अभी तक 16 लोगों को बचाया सा सका है । जीवित बचे लोगों ने बताया कि यह नाव गुरुवार को लीबिया से चली थी, समुंद्र में उठती तेज़ लहरों की वजह से यह पलट गई ।

यूएनएचसीआर के आंकड़े बताते है कि इस साल अभी तक लीबिया से यूरोप के रास्ते  में करीब 164 लोग इसी तरह मारे जा चुके हैं । हालांकि, यह ताज़ा दुर्घटना अभी तक इस साल हुई तमाम दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी हैं ।   दुर्घटना में बचे लोगों को ट्यूनीशिया की नौसेना अपने देश के तट पर ले गई है । एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जैसे ही उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत एक मछली पकड़ने वाली नाव को वहां भेजा ताकि फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके । इस नव में सवार अधिकतर लोग अफ़्रीका से ताल्लुक रखते हैं ।
इस साल की शुरुआत के तीन महीनों में कुल 15,900 यात्री भूमध्य सागर के तीन अलग-अलग रास्तों के जरिये यूरोप पहुंचे। यह आंकड़ा पिछले साल इसी अंतराल के मुकाबले 17 % कम है । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में भूमध्य सागर पार करते हुए प्रतिदिन छह यात्रियों की मौत होती थी ।
You might also like
Leave a comment