Pune Accident News | पुणे के नवले ब्रिज के पास फिर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Accident News | पुणे के नवले ब्रिज परिसर में हादसों का सिलसिला जारी है. बुधवार 25 सितंबर की सुबह हुए भीषण हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. यह घटना सुबह पौने नौ बजे हुई. कात्रज चौक की तरफ आ रही ट्रक के चालक ने नवले ब्रिज के पास सिग्नल पर खड़ी फोर व्हीलर व बाइक को जोरदार टक्कर मारी. इसमें सामने की पांच वाहनों को जोरदार टक्कर लगने से विचित्र घटना हुई है.(Pune Accident News)
इस भीषण हादसे में संदेश बानदा खेडेकर (उम्र-34, नि. टिलेकरनगर, इस्कॉन मंदिर के पास, कात्रज-कोंढवा रोड, पुणे) की मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक पंकज राजाराम नटकरे (उम्र-21, नि. बसवकल्याण, बिदर, कर्नाटक) को सिंहगढ़ रोड पुलिस ने कब्जे में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कात्रज से नवले ब्रिज की दिशा में तेज गति से जा रही ट्रक (केए 56 – 3165) चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया. इस दौरान सिग्नल पर खड़ी फोर व्हीलर वाहनों को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इसमें फोर व्हीलर वाहन व एक बाइक का विचित्र हादसा हुआ. इसमें बाइक सवार संदेश खेडेकर के गंभीर रुप से जख्मी होने से उसकी मौत हो गई. जबकि फोर व्हीलर को भारी नुकसान पहुंचा है.(Pune Accident News)
हादसे की जानकारी मिलने पर सिंहगढ़ रोड ट्रैफिक विभाग और पुलिस स्टेशन के
अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.
जख्मियों को उपचार के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मुख्य सड़क पर हादसा होने से ट्रैफिक जाम लग गया था.
पुलिस ने हादसाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कर ट्रैफिक को सुचारू किया.
कुछ समय में ही यहां की ट्रैफिक सामान्य हो गई.
नवले ब्रिज परिसर में बार बार हादसा होने पर नागरिकों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | घर मालिक को नशीला दवा देकर नौकरों ने पैसों पर किया हाथ साफ, औंध परिसर की घटना