Pune Baramati Crime | बारामती में गैंगवार ! जख्मी हुआ वह युवक मौत से हार गया, मारपीट का वीडियो आया सामने

CCTV Photo

बारामती : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Baramati Crime | चायनीज होटल में पार्सल लाने गए युवक पर पुराने विवाद में डंडे, लोहे के रॉड से हमला किया गया था. इस घटना में अनिकेत शंकर धोत्रे नमक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था. लेकिन उसकी मौत के साथ चल रहा संघर्ष असफल साबित हुआ और आज (रविवार) की सुबह उसकी मौत हो गई. यह घटना 17 मार्च की रात साढ़े दस बजे सामने आई थी. (Gangwar In Baramati)

इस मामले में अमोल उर्फ भोऱ्या धोंडीराम पवार, हनुमंत दिलीप धोत्रे, नवनाथ महादेव धोत्रे (नि . कोर हाऊस, आमराई, बारामती), विनोद रोहिदास धोत्रे, सुमित उर्फ भैय्या विलास धोत्रे (नि . रमाईमाता भवन, आमराई) व सागर पवार (नि . मुंबई) के खिलाफ अनिकेत पर हमला करने के मामले में इससे पूर्व शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में अब हत्या का केस दर्ज किया जाएगा. (Baramti Murder Case)

मिली जानकारी के अनुसार , अनिकेत व उसका दोस्त रितेश देवकर (नि.चंद्रमणीनगर, बारामती) दोनों चायनीज लाने के लिए बालक मंदिर के पीछे चायनीज होटल में गए थे. इसी दौरान पांच से छह लोग वहां आये. उन्होंने अनिकेत की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे उपचार के लिए बारामती के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई. पुरानी रंजिश में यह हत्या किये जाने की जानकारी पुलिस ने दी है.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि
पांच से छह युवक अनिकेत से मारपीट कर रहे है. इन युवकों के पास लकड़ी का डंडा, लोहे का रॉड है जिससे अनिकेत से मारपीट करते नज़र आ रहे है . मारपीट से बचने के लिए अनिकेत भागने लगा तो उसका पीछा कर फिर से मारपीट की गई. रितेश झगड़ा छुड़ाता नज़र आ रहा है.

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar | पार्टी, घड़ी, झंडा सभी कुछ होलसेल में चोरी, सभी छोड़कर चले गए, गए तो गए ! हम नये सिरे से खड़े होंगे : शरद पवार

Pune Crime Branch | पुणे : सगे साले को मारने के लिए मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी, क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार