पाकिस्तान प्लेन क्रैश में जिंदा बचे एक शख्स का है भारत से कनेक्शन

0

कराची : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश में कई लोगों की जाने गई। लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में 99 यात्री मौजूद थे, जिनमे से 97 यात्रियों की मौत हो गई है और 2 यात्री अपनी जान बचाने में सफल रहे। जिन्दा बचे एक व्यक्ति का भारतीय कनेक्शन बताया जा रहा है।

शख्स का नाम जफर मसूद है।जफर की जान तो बच गई पर उन्हें काफी चोट आई है। इस हादसे में जफ़र को कूल्हे और कॉलर की हड्डी पर चोटें आईं हैं।

बैंक ऑफ पंजाब के टॉप एग्जीक्यूटिव जफर मसूद भी इस फ्लाइट में मौजूद थे। उनकी पुश्तैनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में है और वह ‘पाकीज़ा’ फेम कमाल अमरोही के परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। जफर मसूद का परिवार तो 1952 में पाकिस्तान आ गया था लेकिन अभी भी उनके कुछ रिश्तेदार भारत में रहते है।

मसूद के रिश्तेदार रिश्तेदार आदिल जफर ने बताया कि मसूद भारत को काफी पसंद करते हैं और अपने पैतृक घर को देखने के लिए अमरोहा जाना चाहते रहे हैं।

You might also like
Leave a comment