ACB Trap News | बिल्डर से 2 लाख की रिश्वत लेने वाला वरिष्ठ अधिकारी एंटी करप्शन के जाल में फंसा

0

सांगली : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap News | बिल्डर को 5 मंजिली अपार्टमेंट के कंस्ट्रक्शन की परमिशन देने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर समझौते के बाद 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले सांगली जिले के विटा नगरपरिषद के मुख्याधिकारी विनायक विजय औंधकर (47) को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथों पकड़ा है. उसके खिलाफ विटा पुलिस स्टेशनम में केस दर्ज किया गया है.(ACB Trap News)

विटा नगरपरिषद के मुख्याधिकारी विनायक विजय औंधकर (47, नि. मुख्याधिकारी निवास, मायणी रोड, विटा) के खिलाफ विटा पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता बिल्डर है. उनकी 5 मंजिली अपार्टमेंट के कंस्ट्रक्शन परमिशन की फाइल मंजूर करने के लिए मुख्याधिकारी औंधकर ने 16 मई 2023 को 2 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी. शिकायतकर्ता बिल्डर को रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण उन्होंने एंटी करप्शन से इसकी शिकायत कर दी.
प्राप्त शिकायत की जांच की गई. इस बीच विटा नगर परिषद में एंटी करप्शन ने जाल बिछाया. इस दौरान सरकारी गवाहों के सामने समझौते के बाद मुख्याधिकारी विनायक विजय औंधकर ने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए लिए. उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया गया.(ACB Trap News)

 

पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव,
पुलिस उप अधीक्षक संदीप पाटिल, पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय पुजारी,
पुलिस कांस्टेबल अजीत पवार, पुलिसकर्मी सलीम मकानदार, पुलिसकर्मी प्रीतम चौगुले,
पुलिसकर्मी ऋषिकेश बडणीकर, पुलिसकर्मी सुदर्शन पाटिल, पुलिसकर्मी अतुल मोरे,
पुलिसकर्मी रवींद्र धुमाल, पुलिसकर्मी चंद्रकांत जाधव, महिला पुलिसकर्मी वीणा जाधव,
महिला पुलिसकर्मी सीमा माने और ड्राइवर पुलिसकर्मी वंटमुरे की टीम ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title : ACB Trap News | A senior officer who took a bribe of 2 lakhs from the builder is in the net of anti-corruption

Pune Police Crime News | घोरपडे पेठ में क्रिकेट खेल रहे युवकों ने सोने की चेन छीनने वाले
लुटेरे को पीछा कर पकड़ा; ACP सतीश गोवेकर, Sr PI संगीता यादव ने हिम्मती युवकों को किया सम्मानित

Devendra Fadnavis | पेंडिंग मनपा चुनाव अक्टूबर, नवंबर में हो सकता है,
देवेंद्र फडणवीस ने दिए संकेत

Pune Police Crime News | पुणे के विश्रामबाग पुलिस के लॉकअप में
आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; शनिवार रात किया गया था लॉकअप में बंद

 ACB Trap News | नाशिक सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक और वकील को
30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment