Pune Police Crime News | घोरपडे पेठ में क्रिकेट खेल रहे युवकों ने सोने की चेन छीनने वाले लुटेरे को पीछा कर पकड़ा; ACP सतीश गोवेकर, Sr PI संगीता यादव ने हिम्मती युवकों को किया सम्मानित

Pune Police Crime News | Youths playing cricket in Ghorpade Peth chased and caught the gold chain thief; Brave youth felicitated by ACP Satish Govekar, Sr PI Sangeeta Yadav

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police Crime News | 17 मई. पैदल घर जा रही महिला डॉक्टर के गले से सोने की चेन जबरन छीनकर भाग रहे लुटेरे को क्रिकेट खेल रहे युवकों ने पीछा कर पकड़ा. यह घटना मंलगवार की दोपहर साढ़े तीन बजे घोरपडे पेठ में हुई. युवकों ने लुटेरे को खड़क पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया. शातिर लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले हिम्मती युवकों का पुलिस की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर और खड़क पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संगीता यादव ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया है.(Pune Police Crime News)

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. अर्णिका अखिलेश सिंह (29, नि. शांतिनगर सोसायटी, गुरूवार पेठ, पुणे) मंगलवार 16 मई की दोपहर साढ़े तीन बजे पैदल घर जा रही थी. इसी दौरान लुटेरे ने उनके गले से जबरन सोने की चेन छीनकर भागने लगा. इस दौरान डॉ. अर्णिका सिंह ने मदद के लिए जोर जोर से आवाज लगाई. घोरपडे पेठ के गोवर्धन विलास गोगावले, हेमंत विनायक झेंडे, उमेश काशीद और अभिषेक दिगंबर जाधव क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने डॉ. अर्णिका सिंह की आवाज सुनी और लुटेरे का पीछा करना शुरू किया. कुछ ही देर में युवकों ने लुटेरे को पकड़ लिया. इस बीच घटनास्थल पर खड़क पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राउत और उनकी टीम पहुंच गई थी. युवकों ने लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया.(Pune Police Crime News)

 

पुलिस ने लुटेरे से सोने की चेन जब्त की है.
उसके खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज कर महेश लक्ष्मण सावंत (नि. थेरगाव, वाकड) को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट कर फरार हो रहे आरोपी को पकड़ने वाले हिम्मती युवकों का
पुलिस की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर,
खड़क के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संगीता यादव ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार सम्मानित किया और
उनके प्रति आभार जताया. नागरिकों से भर इसी तरह की हिम्मत दिखाकर मदद के लिए आगे आने की अपील खड़क पुलिस की तरफ से की गई है.

 

Web Title :  Pune Police Crime News | Youths playing cricket in Ghorpade Peth
chased and caught the gold chain thief; Brave youth felicitated by
ACP Satish Govekar, Sr PI Sangeeta Yadav