Accident In Tamhini Ghat | ताम्हिणी घाट में कार खाई में गिरी ; 3 लोगों की मौके पर ही मौत ; 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी

accident-in-tamhini-ghat-car-accident-in-tamhini-ghat-on-mangaon-pune-highway-three-youth-dead-and-three-youth-are-injurded-of-washim-district News in Hindi
पुणे, 22 अगस्त : Accident In Tamhini Ghat | पुणे माणगाव  (रायगड) हाईवे (Pune-Mangaon Highway) पर एक कार के 200 फीट गहरी खाई में गिरने की भीषण दुर्घटना (Road Accident) हुई।  इस घटना में तीन युवकों की मौत (3 Youth Dead In Accident) हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। यह दुर्घटना (Accident In Tamhini Ghat) रविवार की शाम हुई। मृतक और जख्मी वाशिम जिले (Washim District) के रहने वाले है। रायगढ़ जिले (Raigarh District) के माणगाव के हॉस्पिटल में जख्मियों को भर्ती कराया गया है।

Accident In Tamhini Ghat

ऋषभ चव्हाण, सौरभ हिंगे, कृष्णा राठोड आणि रोशन गाडे, प्रवीण सरकटे व रोशन चव्हाण वाशीम जिले
के छह युवक कोकन पर्यटन के लिए आए थे। यहां घूमने के बाद वे वापस जा रहे थे।  माणगाव-पुणे रोड
(Mangaon-Pune Road) के  ताम्हिणी घाट (Tamhini Gha) में उनकी कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
इसमें गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। (Accident In Tamhini Ghat)

 

इस दुर्घटना में  ऋषभ चव्हाण, सौरभ हिंगे, कृष्णा राठोड की मौत हो गई। जबकि रोशन गाडे, प्रवीण सरकटे व
रोशन चव्हाण गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मियों का माणगाव के प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।