आखिर किस गलती की वजह से सपना चौधरी  ने भीड़ से रो-रो कर मांगी माफ़ी, देखें video 

0

पोलीसनामा ऑनलाईन – हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी  इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं। सपना चौधरी धमाकेदार डांस लोगों को खूब पसंद आता है। इन दिनों सपना का एक वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रो-रो कर पब्लिक से माफी मांगती नजर आ रही हैं।

हाल ही में यूट्यूब पर एक ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर रो-रो कर जनता से माफ़ी मांगती हुई नज़र आ रही हैं। माफी मांगते हुए कहती हैं कि कि मेरे शो में अगर कोई पिटता है तो गालियां मुझे मिलती हैं लेकिन आप लोग ही बताये इसमें मेरी क्या गलती है और आगे सपना कहती हैं कि मुझे कोई जरूरत नहीं है कि मैं प्रोग्राम करूं मैं तो सिर्फ यहां आप सभी के प्यार के लिए आई हूं। बताया जा रहा है की सपना अपने ऊपर होने वाले भद्दे कमेंट्स से नाराज थीं।

You might also like
Leave a comment