IRCTC का टूर पैकेज लॉन्च: इतने रुपए में बेंगलुरु-मैसूर-ऊटी की करें सैर

0

बेंगलुरु : पोलीसनामा ऑनलाईन – गर्मी की छुट्टियों नजदीक है। इस दौरान इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने पर्यटकों के लिए खास पैकेज लॉन्च किया है। IRCTC गर्मी की छुट्टियों में बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी की सैर करा रहा है। इस यात्रा की शुरूआत 25 मई से होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पैकेज के तहत पर्यटक 3AC में ट्रेवल करेंगे और ट्रिपल शेयरिंग रूम में ठहरेंगे।

IRCTC का टूर पैकेज लॉन्च: इतने रुपए में बेंगलुरु-मैसूर-ऊटी की करें सैर के लिए इमेज परिणाम

बता दें कि बेंगुलरु-मैसूल-ऊटी समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन 25 मई 2019 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेश (CSTM) से सुबह 6.30 खुलेगी। इस टूरिस्ट ट्रेन में 3AC, 2AC और 1AC के ऑप्शन होंगे। 7 नाइट और 8 दिनों के इस टूर के लिए ट्रिपल शेयरिंग आधार पर प्रति व्यक्ति 21590 रुपए चुकाने होंगे। वहीं ट्विन शेयरिंग पर 22,790 रुपये और सिंगल रूम फर्स्ट एसी के लिए 35,060 रुपये खर्च होंगे।

यहां घूमने का मौका मिलेगा –
IRCTC के इस पैकेज के तहत पर्यटकों को बेंगुलरु में विधान सभा, लालबाग, बोटैनिकल गार्ड, टिपू सुल्तान पैलेस और बुल टेंपल घुमाया जाएगा। मैसूर में वृंदावन गार्डन, चामुंडी हिल, नंदी मंदिर, महिषासुर मूर्ति, मैसूर पैलेस घुमाया जाएगा। ऊटी में रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, माउंटेन ट्रेन और कोन्नूर में पाइन फॉरेस्ट, लैम्प्स रॉक, डॉल्फिन हाउस घुमाया जाएगा।

IRCTC का टूर पैकेज लॉन्च: इतने रुपए में बेंगलुरु-मैसूर-ऊटी की करें सैर के लिए इमेज परिणाम

यात्रियों को एसी गाड़ी में घुमाया जाएगा। इसके अलावा उनको नाश्ता, डिनर और रोजाना एक लीटर ड्रिंकिंग वाटर मिलेगा। इसे आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पैकेज को बुक कर सकते हैं।

You might also like
Leave a comment