अखिलेश यादव नजरबंद…किसान आंदोलन को धार देने के लिए करने वाले थे ‘यलगार’   

0

 लखनऊ. ऑनलाइन टीम : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान यात्रा निकालने जा रहे थे। देश में जारी किसान आंदोलन को उनकी मंशा भांपकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें उनके आवास में ही नजरबंद कर दिया है। लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके घर के बाहर निकलने वाले हर बाहरी रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग की है। उनके घर से लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक इस तरह घेराबंदी की गई है कि वहां तक पहुंचना उनके लिए नामुमकिन है। इलाके में पुलिस कि लगातार गश्त जारी है।

पार्टी प्रवक्ता ने सरकार के इस कमद का विरोध करते हुए ट्वीट में लिखा है कि श्रीकृष्ण तो न्याय का पर्याय हैं, बैरिकेटिंग, बलप्रयोग, सत्ता का दुरूपयोग कर के न तब बंधक बना पाए थे, न अब बना पाएंगे। उनकी (अखिलेश) सेना शांतिपूर्ण तरीके से अन्याय अराजकता के हर स्तंभ को ध्वस्त करेगी। अब रोक नहीं पाएंगे उनको।  गैरकानूनी तरीके से सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस थानों में उन्हें बुला कर, घरों पर जा कर रोक रही है, घोर निंदनीय! किसान, नौजवान दंभी सत्ता को देंगे जवाब।’

आपको बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में अखिलेश यादव ने किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा। ये जंग है जमीन की, अपनी जान भी लगाए जा।’

You might also like
Leave a comment