नौ दिन बाद इंद्रायणी के पात्र में मिली अक्षय की लाश

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – पुल की रेलिंग तोड़कर एक कार इंद्रायणी नदी में जा गिरने के हादसे में लापता युवक की नौ दिन बाद लाश खोज निकालने में सफलता मिली। बीते सप्ताह गुरुवार की दोपहर एक बजे मावल तालुका के टाकवे गांव के पास हुए इस हादसे में कार में सवार तीन में से अक्षय संजय ढगे (20) नामक युवक तैरकर बाहर आ गया। संकेत नंदु असवले (20) नामक दूसरे युवक की लाश कार के साथ बाहर निकाली गई जबकि
अक्षय मनोहर जगताप (20) की तलाश जारी रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक स्विफ्ट डिझायर कार में सवार होकर अक्षय संजय ढगे (20), संकेत नंदु असवले (20) और अक्षय मनोहर जगताप (20, तीनों निवासी टाकवे बु. मावल, पुणे) तीनों गुरुवार की दोपहर कान्हे फाटा से टाकवे गांव की ओर जा रहे थे। इनमें से संकेत कार चला रहा था। इंद्रायणी नदी पर बने पुल पर पहुंचने पर संकेत ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। कार पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। कुछ देर बाद अक्षय ढगे तैरकर बाहर आ गया। मगर उसके दोनों दोस्तों का कुछ पता न चल सका।
इस हादसे की खबर मिलते ही टाकवे गांव के लोगों ने वडग़ांव मावल पुलिस औऱ एनडीआरएफ को इसकी जानकारी दी। पुलिस और एनडीआरएफ के दस्तों ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों की खोजबीन शुरू कर दी। मगर दिनभर की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद आयएनएस शिवाजी लोनावला के दस्ते ने पनडुब्बी की सहायता से खोजबीन शुरू की। रात नौ बजे कार खोज निकाली गई। क्रेन से कार बाहर निकाली गई। उसमें संकेत असवले की लाश भी मिली। मगर अक्षय जगताप का कुछ पता नहीं चल सका।
राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), आयएनएस शिवाजी लोनावला, पुलिस, मुलशी आपदा प्रबंधन समिती, शिवदुर्ग मित्र संस्था के कार्यकर्ता इस तलाश मुहिम में जुटे रहे। खोजकार्य में अड़चनें आने से कुछ दिन खोजबीन रोक दी गई।मुलशी आपदा प्रबंधन समिति के स्वयंसेवकों ने भी खोजबीन जारी रखी।  बाद में पूर्व उपनगराध्यक्ष सुनील शेलके के प्रयासों से बोट उपलब्ध कराई गई। इसके जरिए खोजकार्य शुरू किया गया। आज सुबह 11 बजे अक्षय जगताप की लाश खोज निकाली गई। आज अक्षय की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा और कल उसके दोस्त संकेत की दशक्रिया विधि होने जा रही है। ऐसे दुखद मौके से समस्त टाकवे गांव में शोक व्याप्त है।
You might also like
Leave a comment