सिद्धिविनायक मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

0

ठाणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – मुंबई से सटे ठाणे के एक मॉल के वाशरूम में प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर को उड़ाने की धमकी भरे मैसेज के मामले को आखिरकार ठाणे पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले की जानकारी मिलने के 24 घंटे के अंदर ही ठाणे पुलिस ने विखरोली इलाके के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से पूछताछ में बेहद चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

पुलिस के मुताबिक ठाणे के विवियाना मॉल के पहली मंजिल और निचली मंजिल के वाशरूम में एक मैसेज लिखा हुआ मिला। जिसमें लिखा था कि टार्गेट दादर का सिध्दिविनायक मंदिर और हिंदुस्तान पर फतह। इसके साथ ही नीचे दो मोबाइल नंबर भी दर्ज थे। इन मैसेज की जानकारी मिलते ही मॉल के अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे मॉल को चारों ओर से घेर लिया।

पुलिस ने संदेश के नीचे लिखे नंबरों पर संपर्क किया। इनमें से एक नंबर युवती का और दूसरा उसके सहकर्मी का निकला। पुलिस ने जब दोनों को फौरन पूछताछ के लिए बुलाया तो युवती ने इस हरकत के लिए अपने एक पूर्व पुरुष मित्र पर संशय जताया। जिसके बाद ठाणे पुलिस ने मुंबई के विखरोली इलाके से केतन घोड़के नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया और उससे जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। घोड़के एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है।

युवक ने बताई चौंकाने वाली कहानी-
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने बताया कि युवती और वह पिछले कुछ साल से रिलेशनशिप में थे। कुछ वक्त पहले ही युवती ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। 16 जून को जब वह अपने दोस्तों के साथ मॉल में घूमने आया तो उसने युवती को एक अन्य दोस्त के साथ देखा। जिससे गुस्साए घोड़के ने युवती को सबक सिखाने की ठानी और यह धमकी लिखकर युवती और उसके मित्र का नंबर लिख दिया। घोड़के ने बताया कि वह युवती से बदला लेना चाहता था। इसके लिए उसने ऐसा किया।

पुलिस कर रही अन्य आरोपियों की जांच
इस कहानी के सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि इस घटना को अंजाम देने में घोड़के के किसी और साथी का तो हाथ नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि हाल ही में इसी तरह का एक मामला कुर्ला में भी सामने आया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

You might also like
Leave a comment