सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित पूर्व खिलाड़ियों की भूमिका पर BCCI ने सवाल उठाये 

0
मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई ) ने हितों के टकराव का मुद्दा उठा कर भारत के पूर्व खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली सहित अन्य पूर्व खिलाड़ियों को सुनाई है । बीसीसीआई की अनुशासन समिति के अधिकारी डी के जैन ने हितों के टकराव के मुद्दे पर शिकायत की है । इसमें उन्होंने इन पूर्व खिलाड़ियों की दोहरी भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं ।
वर्ल्ड कप में पहली बार तेंदुलकर कमेंट्री कर रहे 
इस वर्ष पहली बार वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर कमेंटटर के रूप में काम कर रहे है । उनके साथ साथ गांगुली, हरभजन सिंह, वी वी एस लक्ष्मण भी कमेंट्री कर रहे है । बीसीसीआई ने इन पूर्व खिलाड़ियों से कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में भूमिका निभाए या फिर टीवी पर कमेंट्री करें। जस्टिस लोढ़ा समिति की शिफारिस के अनुसार बीसीसीआई प्रशासन दवारा हितों के टकराव वाली दोहरी भूमिका से मना किया है । लेकिन इसके बावजूद कई खिलाड़ियों ने इसकी अनदेखी की है ।
सभी पूर्व खिलाडी आईपीएल से जुड़े हैं 
सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस जबकि वीवीएस लक्ष्मण सनरायजर्स हैदराबाद के मार्गदर्शक के रूप में सक्रिय है । जबकि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार है । इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को हितों के टकराव के मुद्दे पर बीसीसीआई ने नोटिस भेजा था ।
You might also like
Leave a comment