Murlidhar Mohol Baner Balewadi Rally | महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल की बाणेर-बालेवाडी की रैली को मिला भारी रिस्पांस

Murlidhar Mohol

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol Baner Balewadi Rally | पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के प्रचार के लिए शहर के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रैली की जा रही है. मंगलवार की सुबह कोथरूड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाणेर-बालेवाडी परिसर में रैली निकाली गई. इस रैली को अभूतपूर्व रिस्पांस मिलता नजर आया. इस मौके पर मुरलीधर मोहोल ने कहा कि यह थोड़ा सा बिखरा हुआ परिसर है और पश्चिमी पुणे के तौर पर नई पहचान बना रहा है. लेकिन यहां के लोग बेहद स्नेही है. सभी ने बेहद उत्साह से रैली का स्वागत किया. बहनें तिलक लगाने आई, सेल्फी के लिए युवक-युवतियां का झूंड उमड़ पड़ा, नारे लगाए गए, कई कार्यकर्ताओं ने मुलाकात के लिए, कुछ ने बात करने के लिए भागदौड़ की… यह सबकुछ काफी आनंद भरा था. (Murlidhar Mohol Baner Balewadi Rally)

सुतारवाडी गांवठाण के मारुती भैरवनाथ मंदिर से शुरू हुई यह रैली शिवनगर, साई चौक, सूस रोड मार्ग होते हुए पाषाण, शिव शक्ति चौक, बालाजी चौक, वाकेश्वर चौक, पूनम बेकरी, ढेरे बखल, कॉसमॉस बैंक, छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला, पाषाण के भैरवनाथ मंदिर, लमाण तांडा, विधाते बस्ती बाणेर, मेडी प्वाइंट हॉस्पिटल, ताम्हणे चौक, शिवाजी महाराज चौक बाणेर, राघूनाना चौक, बालेवाडी फाटा, बालेवाडी गांव परिसर में पहुंची. आखिर में बालेवाडी में इसका शानदार समापन हुआ.

इस रैली में बोलते हुए मुरलीधर मोहोल ने कहा कि फिर से एक बार विकसित भारत और देश-विकास की कई योजनाओं को पुणे में लाने का स्वर्ण मौका खुद पर खुद चलकर आया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरपूर साथ दे. यह अपील मुरलीधर मोहोल ने की है. सभी ने दृढ़ निश्चय के साथ इस पर सहमति जताई. इस रैली में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद प्रा. मेधा कुलकर्णी के साथ महायुति के पदाधिकारी, पूर्व नगरसेवक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Rajesh Pande-Pune Bjp | मोदी सरकार की शैक्षणिक और युवा नीति की वजह से मोदी को मतदान होगा ; भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे

Murlidhar Mohol | गढ़ किलों का संवर्धन करूंगा – मुरलीधर मोहोल