Murlidhar Mohol | दो लाख पुणेकरों ने ली ‘वोटिंग स्लिप’; मोहोल के प्रभावी मशीनरी का नागरिकों को उठाया फायदा

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | मतदान के लिए नागरिकों के ‘उत्साह’को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसी बीच महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के संपर्क कार्यालय से आज तक दो लाख मतदाताओं द्वारा वोटिंग स्लिप प्राप्त करने की जानकारी सामने आ रही है.

मोहोल की उम्मीदवारी सबसे पहले घोषित होने से उचित समय पर प्रचार मशीनरी को कार्यान्वित किया गया. यह जानकारी प्रचार समन्वयक निलेश कोंढालकर ने दी. उन्होंने कहा कि, “चुनाव आयोग के डेटाबेस के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटिंग स्लिप मिले, इसके लिए हमले महीने भर पूर्व विशेष हेल्पलाइन शुरू की थी. साथ ही मतदाताओं के नाम का पता लगाने के लिए सभी प्रचार सामान पर क्यूआर कोड छापा गया. पुणे के नागरिक मतदान के लिए उत्सुक है और मतदाता स्लिप पाने के लिए प्रयास कर रहे है. हेल्प लाइन पर संपर्क कर, कार्यालय में प्रत्यक्ष रुप से आकर स्लिप लेकर जाने वाले नागरिकों की संख्या काफी अधिक है. पिछले 3० दिन में इस सिस्टम के जरिए करीब दो लाख नागरिकों ने स्लिप लिया है.”

मतदान में केवल पांच दिन बचे है. अब घर घर जाकर मोबाइल प्रिंटर के आधार पर स्लिप बांटने का कार्य शुरू है. इसके लिए दो हजार से अधिक प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज काम कर रही है. यह जानकारी कोंढालकर ने दी.

कोथरूड के 3८ हजार मतदाताओं के नाम अलग ?

वोटिंग स्लिप के लिए मुरलीधर मोहोल के कार्यालय में संपर्क करने वाले कई नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में नहीं मिला है. पिछली बार मतदान करने वाले कोथरूड के 3८ हजार मतदाताओं के नाम इस बार लिस्ट से हटा दिए जाने की जानकारी सामने आई है. चुनाव आयोग ने सूची के नाम, फोटोग्राफ, पता आदि में सुधार के लिए समय समय पर की गई अपील की तरफ नागरिकों की उपेक्षा से उनका मतदान का अधिकार चला गया है. यह चर्चा राजनीतिक गलियारे में हो रही है. इस विषय में चुनाव आयोग से एक मौका उपलब्ध कराने की मांग नागरिकों की तरफ से की जा रही है.

Rajesh Pande-Pune Bjp | मोदी सरकार की शैक्षणिक और युवा नीति की वजह से मोदी को मतदान होगा ; भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे

Murlidhar Mohol | गढ़ किलों का संवर्धन करूंगा – मुरलीधर मोहोल

You might also like
Leave a comment