World Cup 2019: भारत-अफगानिस्तान मैच पर मंडरा रहे खतरे की बादल,

जानें कैसा रहेगा मौसम

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – भारत और अफगानिस्तान मैच के पहले मौसम को लेकर एक बाद अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इस मैच में भी खतरे की बदल मंडरा रहे है। बता दें कि बारिश के कारण भारतीय टीम को अपना अभ्यास सत्र भी रद्द करना पड़ा। अब तक बारिश के कारण इस विश्व कप में चार मैच रद्द हो चुके हैं। ऐसे में एक और मैच रद्द होना किसी भी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज साउथैम्पटन में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम नज़र आ रही है। हालांकि, इंग्लैंड में हो रही बेमौसम बरसात पर यकीन करना बेमानी होगा। यहां कल भी बारिश हुई थी। जिसके वजह से दोनों टीमों को अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। कल का बारिश का फ़ायदा गेंदबाजों को मिलेंगे। दरअसल मैच के एक दिन पहले बारिश होने की वजह से पिच पर नमी होगी। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार हैं। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था।

मौजूदा समय में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। ऐसे में बारिश की वजह से मैच न होना भारतीय टीम के लिए नुकसान है। अब क्रिकेट फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में पूरे 100 ओवरों का खेल देखने को मिले।

You might also like
Leave a comment