बड़ी खबर ! अमेरिका ने WHO से तोड़े अपने सारे रिश्ते, ट्रम्प का ऐलान, चीन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

0

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के साथ अपने संबंध खत्म करने की घोषणा करके सबको चौका दिया है. ट्रम्प ने कहा कि 40 मिलियन डॉलर प्रति वर्ष का भुगतान करने के बावजूद डब्लूएचओ पर चीन का नियंत्रण है जबकि अमेरिका प्रति वर्ष 450 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है। डब्लूएचओ कोरोना को शुरुआत में में रोकने में नाकाम रह है लेकिन अब इसमें सुधार की जरुरत है। इसलिए हम डब्लूएचओ से अपने संबंध खत्म कर रहे है।

उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ को दिया जाना वाला फंड अब पब्लिक हेल्थ की दिशा में काम करने वाले किसी और संगठन को देंगे। उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे रहस्यों को चुराने के लिए गलत तरीके से जासूसी की है। अब राष्ट्र के यूनिवर्सिटी अनुसंधान क्लो बेहतर ढंग से सुरक्षित करने के लिए एक घोषणा जरूर करूँगा और चीन के कुछ नागरिको के प्रवेश दूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हांगकांग के खिलीफ़ चीनी सरकार का नया कदम उसकी साख को कम कर रहा है। यह दुनिया के लिए एक त्रासदी है.

ट्रम्प ने कहा कि चीन ने अपने एक देश दो सिस्टम के वादे को एक देश एक सिस्टम में बदल दिया है। इसलिए मैं अपने प्रशासन को निर्देश दे रहा हूं कि हांगकांग को अलग और और स्पेशल ट्रीटमेंट देने वाली नीतिगत छूटो को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करे. उन्होंने कहा कि वुहान वायरस के चीन के कवर अप ने इस बीमारी को पूरी दुनिया में फ़ैलाने की परमिशन दी. इसमें अमेरिका में एक लाख से अधिक और दुनिया में लाखो लोग जान गंवा चुके है।

You might also like
Leave a comment