BIG NEWS: “छगन भुजबल की शिवसेना में नहीं होगी एंट्री”- उद्धव ठाकरे

0

उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि छगन भुजबल और पंकज भुजबल शिवसेना में शामिल नहीं होंगे. छगन भुजबल के शिवसेना में शामिल होने की चर्चाओं के बाद, शिवसैनकों ने उनका विरोध किया था.

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की शिवसेना में एंट्री को लेकर पिछले काफी समय से जारी अटकलों पर अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विराम लगा दिया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट तौर से कहा है कि छगन भुजबल और पंकज भुजबल शिवसेना में शामिल नहीं होंगे. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि भुजबल परिवार का इस बारे में शिवसेना से कोई संपर्क नहीं हुआ है.

छगन भुजबल के शिवसेना में प्रवेश की चर्चाओं के बाद, शिव सेना ने उनका विरोध किया था. विक्रोली के शिवसैनिक रवींद्र तिवारी ने शिवसेना भवन और मातोश्री के सामने तथा मुंबई के सभी प्रमुख स्थानों पर भुजबल के खिलाफ बैनर लगाए थे. बैनर पर छगन भुजबल का कार्टून है, जिसे लखोबा लोखंडे कहा था.  बैनर पर संदेश दिया गया था कि महाराष्ट्र के लोग उनके द्वारा ‘साहेब’ को दी गई त्रासदी को नहीं भूल सकते.

छगन भुजबल ने भी किया इंकार

छगन भुजबल ने भी शिवसेना में प्रवेश को लेकर जारी चर्चा से इनकार किया था. उन्होंने कहा था की ‘मैं शिवसेना में प्रवेश करूंगा,  यह खबर झूठी है.” उनके मुताबिक “शिवसेना में प्रवेश को लेकर फैला समाचार आधारहीन है.” छगन भुजबल ने कहा था कि सचिन अहीर और मेरा मूल निर्वाचन क्षेत्र भायखला करीब होने के कारण ये अफवाह उड़ी होगी.

यहाँ से उड़ी थी ‘अफवाह’

बता दें कि नासिक और डिंडोरी में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान छगन भुजबल और पंकज भुजबल के प्रवेश का मुद्दा उठा था.

You might also like
Leave a comment