बड़ी खबर : दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, कल दी जाएगी ‘फांसी’

0

नई दिल्ली : निर्भया बलात्कार मामले में दोषियों द्वारा फांसी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। एक दोषी ने बुधवार यानि कल एक याचिका दायर किया था जिसमें कहा गया था कि वह बलात्कार के दौरान नाबालिग था। इसी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है। इधर दोषी अक्षय छोड़कर तीनों दोषियों ने अपने परिवार संग मुलाकात कर लिए है।

इधर दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद पवन पहले ही तिहाड़ जेल पहुंच गए है। उन्होंने बुधवारी को दोषियों को डमी फांसी देकर ट्रायल भी किया। अगर कोर्ट द्वारा फांसी के फैसले पर कुछ परिवर्तन नहीं होता है तो कल आखिरकार इन चारों दोषियों को तय समय पर फांसी दे दी जाएगी। इस बीच एक बार फिर निर्भया की मां आशा देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने उन्हें पूरा समय दिया। अब न्यायालय भी उनका खेल समझ गए है, वो बस फांसी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। आशा देवी ने कहा कि निर्भया को कल जरूर न्याय मिलेगा।

इस बीच दोषियों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक और याचिका दी है। इसमें अलग-अलग विचाराधीन मामलों का हवाला देते हुए कहा गया है कि फांसी रोक दी जाए। इतना ही नहीं दोषियों ने अपनी याचिका में कोरोना वायरस का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा है कि महामारी के समय में उन्हें फांसी नहीं दी जानी चाहिए। यह उचित समय नहीं है।

इधर तिहाड़ के अधिकारियों ने कहा है कि चारों मृतकों का पोस्टमार्टम डीडीयू अस्पताल में किया जाएगा। यदि कोई समस्या पाई जाती है, तो वे अन्य अस्पतालों में पोस्टमॉर्टम कर सकते हैं। इस दौरान एक डॉक्टर पैनल होगा और शायद पोस्टमार्टम का वीडियो शूट किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment