मनपा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, 7 नगरसेवक बांधेंगे शिवबंधन

0

औरंगाबाद, पोलिसनामा ऑनलाइन – राज्य में महाविकास आघाडी की सत्ता आने के बाद राजनीतिक हलकों में कई बदलाव होने की शुरुआत हुई है. औरगांबाद मनपा का चुनाव करीब आते ही भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किशनचंद तनवानी समर्थको के साथ शिवसेना में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. भाजपा के शहराध्यक्ष चुनाव को लेकर पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे है. मूल रूप से शिवसेना के तनवानी ने कुछ वर्ष पहले भाजपा का दामन थाम लिया था.

खुद को दबाये जाने की वजह से अब वह फिर से शिवसेना में आने की सोच रहे है. उनके साथ 6 से 7 नगरसेवक भी शिवसेना में जाने की संभावना है. तनवानी ने अपने समर्थक नगरसेवक के साथ मातोश्री पर जाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने शिवबंधन बांधने की संभावना है. ऐसे में मनपा चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. औरंगाबाद मनपा में पिछले कई सालो से शिवसेना और भाजपा का दबदबा रहा है. लेकिन लोकसभा चुनाव में चंद्रकांत खैरे की हार और एमआईएम के इम्तिआज़ जलील की जीत हुई थी. इसके बाद शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले औरगांबाद में शिवसेना का ताकत कम होने की चर्चा होने लगी थी.

You might also like
Leave a comment