Pune PMC News | नगर रोड का बीआरटी मार्ग आखिरकार इतिहास बना; ट्रैफिक में बाधा बनने की वजह से महापालिका ने हटाया बीआरटी मार्ग

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पुणे, 7 दिसंबर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर धूमधाम से बीआरटी मार्ग बनाकर ट्रैफिक सेवा शुरू की गई थी. लेकिन अधूरे अमल की वजह से बाधा बन रही नगर रोड के बीआरटी मार्ग को आखिरकार महापालिका ने मध्य रात्रि में कार्यवाही कर हटा दिया है.

कात्रज – स्वारगेट – हडपसर में देश की पहली बीआरटी मार्ग करीब १५ वर्ष पूर्व शुरू की गई थी. इस पर करीब १ हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए. लेकिन इस पर अधूरे अमल से यह हमेशा विवादों में रहा और हादसे की वजह बन गया था. इसकी वजह से कुछ ही समय में फ्लाईओवर की वजह से कुछ मार्गों के बीआरटी हटाना हटाने पड़े. स्वारगेट से हडपसर से भी बीआरटी हटाने का वक्त आ गया है.

नगर रोड में बीआरटी मार्ग बनाते समय इसमें डिवाइडर के लिए बड़ी जगह छोड़ी गई. इसका परिणाम यह हुआ कि पास की सड़क संकरी होने से ट्रैफिक पर इसका दबाव पड़ने लगा. इसमें मेट्रो का काम बीआरटी मार्ग के बीच में शुरू किए जाने से यह मार्ग बंद कर दिया गया था. बीआरटी शुरू नहीं थी लेकिन इसके अवशेष ट्रैफिक में बाधा में बन रहे थे.

इसलिए यह बीआरटी मार्ग हटाने की मांग बार बार हो रही थी. इसे लेकर रिपोर्ट देने के लिए गोखले इंस्टीट्यूट की नियुक्ति की गई थी. उन्होंने यह मार्ग हटाने की शिफारिस की थी. इसके बाद नगर रोड के पर्णकुटी से विमाननगर के फिनिक्स मॉल तक के १.८ किलोमीटर का बीआरटी मार्ग मध्य रात्रि में मनपा ने ध्वस्त कर दिया. पुणे महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त विकास ढाकणे के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही पूरी की गई.

You might also like
Leave a comment