…और गायब हो गया मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर, पूरे 40 मिनट बाद मंडराया पटना में, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

0

पटना. ऑनलाइन टीम – बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मनोज तिवारी का साथ अजीबोगरीब हादसा हुआ। मनोज तिवारी, पटना से मोतिहारी चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट से बेहटिया एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरा और कुछ ही देर बाद उसका संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक सबकी सांसें थमी रहीं। कुछ पता ही नहीं चल पा रहा था कि आसमान में उनका हेलिकॉप्टर आखिर गया कहां?

बिना संपर्क में आए यह हेलिकॉप्टर फिर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। यह पहला मौका था जब कोई हेलिकॉप्टर प्रस्थान क्षेत्र के ऊपर आ गया और कई राउंड चक्कर लगाने लगा। पहले तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को कुछ समझ नहीं आया और आनन-फानन में सभी फ्लाइट की आवाजाही को रोक दिया गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

सुरक्षित लैंडिंग के बाद अधिकारियों को यह देख राहत मिली कि उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर के पायलट ने बताया कि रेडियो में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी, इसके चलते संपर्क नहीं हो पा रहा था। फिर वहां से सभी अधिकारियों और पार्टी के नेताओं को जानकारी दी गई। बता दें कि भोजपुरी सिने स्टार और सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं। वह हर रोज जनसभा और जनसंपर्क करके लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। बिहार में मनोज तिवारी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा एनडीए उठाना चाहती है।

You might also like
Leave a comment