Cabinet Reshuffle | ‘उन’ 12 मंत्रियों को क्यों हटाया? प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्पष्ट; कहा…

0

नई दिल्ली : (Cabinet Reshuffle) केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) का बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित विस्तार पूरा हुआ। उसके बाद विभाग का भी बंटवारा हुआ। हालांकि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में 43 सांसद के शपथविधी होने से पहले 12 मंत्रियों ने इस्तीफा (Resignation)  दिया। इसमे कई बड़े नाम शामिल हैं। रविशंकर प्रसाद, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर (Ravishankar Prasad, Dr. Harshvardhan, Prakash Javadekar) जैसे दिग्गज को हटाकर प्रधानमंत्री मोदी (prime minister narendra modi) ने कई नए चेहरे को मौका दिया है। अच्छा काम न करने की वजह से 12 लोगों को हटाए जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी (prime minister narendra modi) ने बयान दिया है।

12 मंत्रियों का इस्तीफा लेने पर मोदी ने मंत्रिमंडल (Modi cabinet meeting) की बैठक में बयान दिया। व्यवस्था की वजह से मंत्रियों को हटाया गया है। इसके पीछे क्षमता कोई कारण नहीं है। मंत्रियों का इस्तीफा का उनके कार्यक्षमता से कोई संबंध नहीं है। पुराने मंत्रियों की जगह ने मंत्रियों को मौका दिया गया है, ऐसा मोदी ने कहा। आपने जिनका पद लिया है उनके अनुभव से फायदा उठाएं। मीडिया (media) में फालतू प्रतिक्रिया देना, बयान देना टाले, ऐसी सलाह मोदी ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिया है।

12 मंत्रियों के नाम जिनसे इस्तीफा लिया गया

  1. रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad)
  2. प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar)
  3. थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot)
  4. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank)
  5. डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan)
  6. सदानंद गौड़ा (Sadananda Gowda)
  7. संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar)
  8. बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo)
  9. संजय धोत्रे (Sanjay Dhotre)
  10. रतन लाल कटारिया (Ratan Lal Kataria)
  11. प्रताप चंद सारंगी (Pratap Chandra Sarangi)
  12. देबोश्री चौधरी (Deboshree choudhary)
You might also like
Leave a comment