Chhagan Bhujbal | छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी; पुणे पुलिस ने कोल्हापुर जिले से एक को महाड से किया गिरफ्तार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Chhagan Bhujbal | हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार को धमकी दी गई थी. उसके बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने की जानकारी सामने आई है. उनके कार्यालय में एक कार्यकर्ता के मोबाइल पर कॉल कर यह धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने बताया कि उसे भुजबल को जान से मारने की सुपारी मिली है. इस बीच धमकी देने वाले को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच और कोरेगांव पार्क पुलिस ने कोल्हापुर जिले के चंदगढ से एक को महाड (जि. रायगढ) से गिरफ्तार किया है.(Chhagan Bhujbal)

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार छगन भुजबल जब सोमवार को पुणे में थे उनके कार्यकर्ता के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने भुजबल को जान से मारने की सुपारी मिलने की बात कही. धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम प्रशांत पाटिल बताया. इसके बाद भुजबल के कार्यकर्ता ने पुणे पुलिस को तत्काल इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मोबाइल नंबर के आधार पर प्रशांत दशरथ पाटिल (24, नि . चंदगढ, कोल्हापुर) नामक व्यक्ति को रायगढ जिले के महाड से गिरफ्तार किया है.(Chhagan Bhujbal)

 

यह कार्रवाई पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने किया है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार,
सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, जोन 2 के
पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे
और सहायक आयुक्त सुनील तांबे, सहायक आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में
क्राइम ब्रांच पुलिस और कोरेगांव पार्क पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

संबंधित व्यक्ति के मद्यधुंद अवस्थता में धमकी भरा कॉल किए जाने की प्राथमिक जानकारी पुलिस ने दी है.
इसके आधार पर अब छगन भुजबल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

Web Title :  Chhagan Bhujbal | death threat to ncp cabinet minister chhagan bhujbal accused arrested by pune police crime branch

You might also like
Leave a comment