Nandurbar Police News | नंदुरबार पुलिस ने किया श्रमदान, चांदसैली घाट ने ली राहत की सांस

0

नंदुरबार : पुलिसनामा ऑनलाइन – Nandurbar Police News | नंदुरबार जिले के दो गांवों तलोदा व धडगांव जोड़ने वाले इस मार्ग में चांदसैली घाट है. हर वर्ष बारिश में चट्टान गिरने से ट्रैफिक जाम लग जाता था. चट्टान गिरने से नागरिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. नंदुरबार जिला पुलिस ने श्रमदान कर 9 से 10 किलोमीटर लंबी घाट रोड को साफ किया है. नंदुरबार पुलिस, विद्यार्थी और आसपास के परिसर के नागरिक शामिल हुए थे.(Nandurbar Police News)

 

चांदसैली घाट में जून महीने में बारिश शुरू होने के बाद मार्ग पर चट्टाने गिरी. इस वजह से धडगांव तालुका के गांव का तलोदा तालुका विकल्प के तौर पर जिले से संपर्क टूटने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कुछ समय तक चट्टाने गिरने से हादसे होने से जीवित हानि भी हुई थी. साथ ही तीन से चार दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के कारण धडगांव से तलोदा रोड के चांदसैली घाट में बड़ी बड़ी चट्टाने गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया था.(Nandurbar Police News)

 

चांदसैली घाट में चट्टान गिरने की वजह से नागरिकों और किसानों, विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. नंदुरबार जिले के पुलिस अधीक्षक पी.आर. पाटिल को इसकी जानकारी मिली. सामाजिक जिम्मेदारी के एक भाग के तौर पर उन्होंने घाट की परिस्थिति का निरीक्षण कर श्रमदान कर सड़क को क्लीयर करने का कांसेप्ट सामने रखा.(Nandurbar Police News)

 

 

पुलिस अधीक्षक पी.आर पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे, अक्कलकुवा विभाग के उप विभागीय पुलिस अधिकारी सदाशिव वाघमारे के साथ न्यू हाईस्कूल तलोदा के स्काउट गाइड व एनसीसी के विद्यार्थी, गृह रक्षक दल के जवान, कोठार व आसपास के परिसर के नागरिक व अक्कलकुवा विभाग के 100 पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल सहित कुल 150 से 200 लोगों ने श्रमदान किया.

इस दौरान चांदसैली घाट की सड़क के किनारे के पत्थर मुरुम डालकर गड्ढे भरे गए, सड़क पर पड़ी चट्टान को जेसीबी की मदद से किनारे किया, धंसी सड़क में भराव डालकर दुरुस्त करने आदि का श्रमदान किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने खुद ही हाथ में फावडा लेकर सड़क के गड्ढों में मिट्टी डाली, सड़क पर पड़े चट्टानों को किनारे किया. बारिश के कारण चट्टान गिरने से सड़क पर आए चट्टान, मिट्टी का ढेर किनारे किए जाने पर चांदसैली घाट ने राहत की सांस ली.

 

इस दौरान स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए सीड बैंक के बीज घाट भाग में लगाया गया.

साथ ही पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल के हाथों वृक्षारोपण किया गया.
श्रमदान कार्यक्रम के लिए स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इसे लेकर पी. आर पाटिल ने सभी के प्रति आभार जताया.

 

श्रमदान में पुलिस अधीक्षक पी.आर पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे,
अक्कलकुवा विभाग के उप विभागीय पुलिस अधिकारी सदाशिव वाघमारे, अक्कलकुवा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक दीपक बुधवंत,
तलोदा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार पवार,
मोलगी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक धनराज निले,
स्थानीय क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप पाटिल, अविनाश केदार,
अमित कुमार बागुल, धडगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक राहुल पाटिल शामिल हुए थे.

Web Title : Nandurbar Police News | Thanks to Nandurbar Police, Chandsaili Ghat breathed a sigh of relief

 

You might also like
Leave a comment