कोरोना संकट : युवा ज्यादा हो रहे शिकार, 21 से 40 साल तक के लोग सबसे ज्यादा 52. 63% प्रभवित

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कहा जा रहा था कि कोरोना बुजुर्गो को ज्यादा प्रभावित करेगा। लेकिन जो खबरे सामने आ रही है उसने चिंता बढ़ा दी है। युवा वर्ग में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है. 21 से 40 उम्र के 52. 63 फीसदी, 60 साल से ऊपर के उम्र के केवल 6. 29 फीसदी लोग ही करना से संक्रमित हो रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में 196 नए मामले सामने आये है। अब तक 6548 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है जिनमे से 3698 मरीज ठीक हो चुके है. अब तक 170 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 2680 एक्टिव केस है.
926 मजदुर संक्रमित मिले

पिछले 24 घंटे में आशा की कार्यकर्ताओ ने करीब 9 लाख मजदूरों का सर्वे किया जिसमे से 926 मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि 20 साल की उम्र में संक्रमण का प्रतिशत 18. 33 है जबकि 41 से 60 साल की उम्र तक 26. 67 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में जांच के लिए 865 लोगों के सैंपल लिए गए. बताया जा रहा है कि आरोग्य सेतु ऐप के अलर्ट पर संक्रामक रोग कंट्रोल रूम (18001805145 ) से 35932 फ़ोन किये गए. इस पर 96 लोग संक्रमित पाए गए.

घरेलु विमान से आये 280 यात्री
उन्होंने बताया कि सोमवार को घरेलू उड़ान शुरू करने के पहले दिन 280 यात्री आये. इनमें 2007 यही के यात्री थे. सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। 721 यात्री एक हफ्ते के अंदर चले जाएंगे। उन्हें होम क्वारंटाइन करने की जरुरत नहीं है। सभी का डिजिटल प्रणाली के तहत ब्यौरा ले लिया गया है।

You might also like
Leave a comment